• img-fluid

    महिला का पास हुआ लोन, खुशी में दी दोस्तों को पार्टी; 3 दोस्त गैंगरेप कर भागे

  • June 28, 2024

    अजमेर: अजमेर से सटे ब्यावर शहर के साकेत नगर थाना इलाके में एक महिला के साथ तीन युवकों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया है. इनमें से दो युवकों ने महिला के साथ दरिंदगी की. वहीं तीसरे युवक ने उनका सहयोग किया. वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों दोस्त महिला को लहूलुहान हालत में छोड़कर फरार हो गये. घटना की सूचना के बाद साकेत नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. उसने घायल महिला को इलाज के लिए राजकीय अमृतकौर अस्पताल में भर्ती कराया है. वहां पर पीड़िता का उपचार चल रहा है.

    पुलिस के अनुसार पीड़ित महिला ने दिए अपने बयान में बताया कि हाल ही में उसका लोन पास हुआ था. इस उसके दोस्तों ने लोन पास होने की खुशी में पार्टी देने की बात कही. उसे उसने मान लिया. उसने मंगलवार रात को पार्टी के लिए तीनों दोस्तों घर पर बुला लिया. रात को तीनों युवक पार्टी करने के लिए महिला के घर पर पहुंच गए. वहां जमकर पार्टी की गई. पार्टी में तीनों युवकों ने छककर शराब पी. उसके बाद नशे की हालत में दो युवकों का महिला पर मन डोल गया. उन्होंने महिला के साथ दरिंदगी कर दी. वही तीसरा युवक वारदात के दौरान उनका सहयोग करता रहा.


    गैंगरेप के कारण महिला को रक्तस्राव हो गया. इससे आरोपी घबरा गए और महिला को लहूलुहान हालत में मौके पर छोड़कर फरार हो गये. बाद में महिला ने घटना की सूचना पुलिस को दी. इस पर रात्रि गश्त कर रहे साकेत नगर थाने के हैड कांस्टेबल राजाराम तुरंत प्रभाव से मौके पर पहुंचे. उन्होंने महिला को गंभीर हालत में उपचार के लिए राजकीय अमृतकोर अस्पताल में भर्ती कराया. गैंगरेप की वारदात की सूचना पर डीएसपी राजेश कसाना और सीटी थानाधिकारी अस्पताल पहुंचे.

    उन्होंने वहां पीड़िता का मेडिकल कराने के बाद बयान दर्ज किए. फिर आरोपियों की तलाश शुरू की. डीएसपी राजेश कसाना ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया. डीएसपी राजेश कसाना ने बताया कि महिला के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को गंभीरता से ले रही है. महिला के बयानों के आधार पर कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को डिटेन किया गया है. पुलिस उनसे कड़ाई से पूछताछ कर रही है.

    Share:

    सेंगोल विवाद में कूदी मायावती,सपा को लगाई फटकार, कहा- इनके हथकंडों से सावधान रहें

    Fri Jun 28 , 2024
    नई दिल्ली। 18वीं लोकसभा (18th Lok Sabha) की शुरुआत के साथ ही सदन में सेंगोल (Sengol) को लेकर विवाद (controversy) शुरू हो गया है. समाजवादी पार्टी (SP) के सांसद आरके चौधरी (RK Choudhary) ने संसद से सेंगोल को हटाने की मांग की है जिसके बाद इस पर सियासत गरमाई हुई है. इस विवाद पर अब […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved