जींद | महिला का इंस्टाग्राम अकाऊंट हैक कर, फोटो के साथ छेड़छाड़ कर सोशल मीडिया पर अपलोड करने और पीडि़ता के परिजनों को उनके मोबाइल नंबरों पर उसकी अशलील फोटो भेजने पर महिला थाना पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ छेड़छाड़ करने, छवि को नुकसान पहुंचाने, आईटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मूलत रेवाड़ी निवासी एक 30 वर्षीय युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह सरकारी नौकरी करती है और किराए का मकान लेकर जींद में रह रही है। गांव पैंथावास दादरी निवासी अश्वनी लाखवान ने परिजनों व कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर उसका इंस्टाग्राम अकाउंट हैक कर लिया। जिस पर आरोपितों ने उसकी छवि खराब करने के लिए फोटो के साथ छेड़छाड़ कर उन्हें अपलोढ कर दिया। साथ ही आरोपितों ने छेड़छाड़ की गई फोटो को अशलील तरीके से बनाकर उन्हें उनके परिजनों के मोबाइल फोनों पर भेज दिया। जब उसने विरोध किया तो उसे आरोपितों ने बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। काबिलेगौर है कि मुख्य आरोपित अश्वनी के खिलाफ 24 दिसंबर 2019 को पीडि़ता की शिकायत पर बंधक बना यौन शोषण, कुकर्म करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। अब फिर आरोपित ने कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर उसकी छवि को सोशल मीडिया के माध्यम से नुकसान पहुंचाया है। महिला थाना पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर अश्वनी लाखवान, उसका पिता रामनिवास, चचेरे भाई संगीत लाखवान तथा दोस्त सिद्धी के खिलाफ छेड़छाड़ करने, छवि को नुकसान पहुंचाने, आईटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved