इंदौर। खंडवा रोड स्थित एक निजी अस्पताल में महिला के उपचार के बिल को लेकर परिजनों ने जमकर हंगामा किया। आरोप है कि अस्पताल की लापरवाही से महिला की मौत हुई और लंबा-चौड़ा बिल थमा दिया। बिल नहीं देने पर शव को रोक लिया।
खुड़ैल थाना क्षेत्र के कम्पैल की रहने वाली शकुंतलाबाई को पैर में दर्द होने के चलते खंडवा रोड के गौरव अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शकुंतलाबाई के परिजनों का आरोप है कि डाक्टरों ने इलाज में लापरवाही बरती, जिसके चलते मौत हुई है। अस्पताल वाले पहले ही उपचार के नाम पर ढाई लाख रुपए वसूल चुके हैं, जबकि 1 लाख 30 हजार का बिल फिर से थमा रहे हैं, उक्त बिल नहीं भरने पर शकुंतलाबाई का शव नहीं दे रहे हैं। परिजनों ने हंगामा किया तो अस्पताल प्रबंधन सकते में आया। मौके पर पुलिस बल भी पहुंचा। बाद में अस्पताल प्रबंधन की और से 10 हजार रुपए जमा कर शव देने की बात कही जाने लगी तो परिजन इस पर राजी हो गए और शव ले गए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved