नई दिल्ली (New Delhi)। कानपुर रेलवे पुलिस (Kanpur Railway Police) ने जलियांवाला बाग एक्सप्रेस ट्रेन (Jallianwala Bagh Express Train) से एक महिला को गिरफ्तार किया है.। दअरसल, चंडीगढ़ से पति की हत्या कर बेटी के साथ फरार महिला को कानपुर सेंट्रल से गिरफ्तार कर लिया गया है। चंडीगढ़ पुलिस (Chandigarh Police) की सूचना के बाद जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने लोकेशन ट्रेस करके महिला और उसकी बेटी को ट्रेन से पकड़ा। पूछताछ में महिला ने कबूल किया उसने अपने पति को मार दिया। थाना प्रभारी ने बताया की महिला की लोकेशन चंडीगढ़ पुलिस ने भेजी थी। जिसके बाद उसे पकड़ा गया है।
पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में महिला ने कबूला कि उसने अपने पति को मार डाला क्योंकि वह बेटी पर गंदी नजर रखता था। थाना प्रभारी ने बताया की महिला की लोकेशन चंडीगढ़ पुलिस ने भेजी थी. इसके बाद उसे पकड़ा गया। दरअसल, पंजाब के मोहाली सेक्टर 78 में बीते 10 जून को एक फ्लैट में युवक की लाश मिली थी। जांच के दौरान यह पता चला था कि उसकी हत्या पत्नी ने ही की है। इसके बाद से ही पुलिस उसे पकड़ने की कोशिश में जुट गई थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved