कटिहार। इस समय देश के कई हिस्सों में बाढ़ का खतरा मंडराया हुआ ह। बाढ़ से एक ओर जहां जानमाल की हानि हो रही है तो वहीं कई लोगों को मुसीबतों का सामना भी करना पड़ रहा है, हालांकि बाढ़ से निपटने के लिए पीड़ितों (flood victims) के लिए एनडीआरएफ (NDRF) देवदूत की भूमिका निभा रहे हैं।
बता दें कि इस समय बिहार में बाढ़ का कहर बरप रहा है। कई स्थानों का संपर्क कट गया है तो कहीं-कहीं पूरी तरह गांव पानी में घिर गए हैं। यहां कि कुर्सेला प्रखंड के शेरमारी गांव में बुधनी देवी को अचानक प्रसव पीड़ा होने के बाद जिस तरह से एनडीआरएफ ने जल फरिश्ता बनकर बुधनी देवी को गंगा को जन्म देने में मदद किया, उसके लिए पूरे इलाके में एनडीआरएफ टीम की तारीफ हो रही है।
मामला इस प्रकार है कि कटिहार कुरसेला प्रखंड का शेरमारी गांव पूरी तरह गंगा की बाढ़ से प्रभावित है। बाढ़ के कारण प्रखंड मुख्यालय से इस गांव का संपर्क लगभग कट चुका है। गांव की गर्भवती महिला बुधनी देवी के प्रसव पीड़ा के सूचना पर एनडीआरएफ की टीम ने गांव तक पहुंच कर बुधनी देवी को स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाया, जहां बुधनी देवी ने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया। फिलहाल जच्चा- बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। बच्ची की दादी उषा देवी ने कहा कि बाढ़ के कहर के बीच उफनती गंगा नदी में बच्ची का जन्म होने के कारण इस बच्ची का नाम गंगा रखा गया है। उषा देवी ने कहा कि त्रासदी की इस घड़ी में फरिश्ता बन कर आए एनडीआरएफ के सहयोग के लिए भी हम सभी ने उनका आभार जताया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved