काबुल। अफगानिस्तान(Afghanistan) के काबुल एयपोर्ट (Kabul Airport) पर इन दिनों अफरातफरी का माहौल है. एयरपोर्ट के बाहर हज़ारों की संख्या में लोग इस इंतज़ार में खड़े हैं कि किसी तरह उन्हें कोई अफगानिस्तान (Afghanistan) से बाहर लेकर जाए. खासकर महिलाओं और बच्चों का बुरा हाल (plight of women and children) है. यहां लोग बच्चों के लिए दूध और पानी की भी भारी किल्लत का सामना कर रहे हैं. भारत ने अब तक अपने सैकड़ों नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकाला है, लेकिन अब भी हज़ारों भारतीय वहां फंसे हैं.
अफगानिस्तान की राजधानी में हवाईअड्डे के बाहर इंतजार कर रहे ऐसे ही एक भारतीय महिला ने उस बुरे हालात के बारे में बातचीत की. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस महिला की 32 साल की बेटी ने एक अफगान नागरिक से शादी की थी. एयरपोर्ट पर उनकी बेटी और दो साल का नाती पिछले तीन दिन से पलकें बिछाए बैठे हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved