इंदौर । इंदौर (Indore) के एरोड्रम थाना क्षेत्र (Aerodrome Police Station Area) में रविवार को एक महिला की दिनदहाड़े गला रेतकर हत्या कर दी गई। घटना विद्याधाम पैलेस की बताई जा रही है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
एरोड्रम थाना पुलिस के अनुसार मृतक महिला का नाम वंदना रघुवंशी है। बताया गया है कि यह महिला पहले पाटनीपुरा क्षेत्र (Patnipura Area) में रहती थी और वह चार-पांच दिन पहले ही विद्याधाम पैलेस (Vidyadham Palace) में रहने आई थी। वंदना माही नामक महिला के साथ टिफिन सेंटर चलाती थी। एक अन्य जानकारी के अनुसार इस महिला की पहली शादी भोपाल (Bhopal) हुई थी। वह यहां राहुल रघुवंशी के साथ रहती थी। यहां वंदना के साथ दो लड़कियां भी थीं। उनको रविवार सुबह नाश्ता लेने के लिए भेज दिया था। इसी दौरान उसकी गला रेतकर हत्या कर दी गई।
पुलिस अनुसार हत्या (murder) के कारणों का अभी पता नहीं चल रहा है। पुलिस मौके पर पूछताछ कर इस मामले की जांच कर रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved