img-fluid

इंदौर में महिला की दिनदहाड़े गला रेतकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

November 27, 2022

इंदौर । इंदौर (Indore) के एरोड्रम थाना क्षेत्र (Aerodrome Police Station Area) में रविवार को एक महिला की दिनदहाड़े गला रेतकर हत्या कर दी गई। घटना विद्याधाम पैलेस की बताई जा रही है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।


एरोड्रम थाना पुलिस के अनुसार मृतक महिला का नाम वंदना रघुवंशी है। बताया गया है कि यह महिला पहले पाटनीपुरा क्षेत्र (Patnipura Area) में रहती थी और वह चार-पांच दिन पहले ही विद्याधाम पैलेस (Vidyadham Palace) में रहने आई थी। वंदना माही नामक महिला के साथ टिफिन सेंटर चलाती थी। एक अन्य जानकारी के अनुसार इस महिला की पहली शादी भोपाल (Bhopal) हुई थी। वह यहां राहुल रघुवंशी के साथ रहती थी। यहां वंदना के साथ दो लड़कियां भी थीं। उनको रविवार सुबह नाश्ता लेने के लिए भेज दिया था। इसी दौरान उसकी गला रेतकर हत्या कर दी गई।

पुलिस अनुसार हत्या (murder) के कारणों का अभी पता नहीं चल रहा है। पुलिस मौके पर पूछताछ कर इस मामले की जांच कर रही है।

Share:

राजस्थान में अवैध खनन में लिप्त 141 से अधिक लोग गिरफ्तार, 185 से अधिक मशीनें और 2100 से अधिक वाहन जब्त

Sun Nov 27 , 2022
जयपुर । राजस्थान में (In Rajasthan) अवैध खनन में लिप्त (Involved in Illegal Mining) 141 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया (More than 141 People Arrested), 185 से अधिक मशीनें (More than 185 Machines) और 2100 से अधिक वाहन (More than 2100 Vehicles) जब्त किये गए (Seized) । माइंस एवं पुलिस विभाग द्वारा परस्पर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved