img-fluid

पारिवारिक विवाद में बंटवारे को लेकर महिला को चाकू मारा, मामला दर्ज

January 24, 2022

जबलपुर। अधारताल थानांतर्गत अमन नगर (Aman Nagar under Adhartal police station) में पारिवारिक विवाद में बंटवारे को लेकर महिला पर उसके सगे संबंधियों ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर लहूलुहान (bloody) कर दिया और मौके से फरार हो गए जख्मी हालत में थाने पहुंची पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार आरोपितों को तलाश करने में जुटी है ।



सोमवार को थाना प्रभारी अधारताल शैलेष मिश्रा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि श्रीमती सीमा पटेल निवासी अमन नगर ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया है कि उसके सगे संबंधी पारिवारिक झगड़ा और संपत्ति के बंटवारे को लेकर संतोष पटेल और लक्ष्मी पटेल ने दरमियानी रात उसके ऊपर चाकू से प्राणघातक हमला करते हुए लहुलुहान कर दिया है । पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर वारदात को अंजाम देने वाले फरार आरोपित की तलाश करने में जुटी है ।

 

Share:

रतलाम गोलीकांड के आरोपी अकबर घोषी को पुलिस ने भागते हुए पकड़ा, पैर में लगी गोली

Mon Jan 24 , 2022
• दो दिन पूर्व हुए गोलीकांड के मुख्य आरोपी अकबर घोषी के पांव में लगी गोली रतलाम। पुलिस आरोपी को प्रतापगढ़ से पकड़ा कर लाते समय आरक्षक को टॉयलेट का बोल कर आरक्षक से बंदूक छीन कर भागा जिस  पर पुलिस ने फायरिंग में घायल कर दिया। जावरा पिपलोदा के बीच पुलिस फायरिंग में पांव में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved