• img-fluid

    VIDEO: ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर को महिला ने जड़ा थप्पड़, फिर हाथ जोड़ मांगी माफी

  • May 24, 2021

    जींद। हरियाणा के जींद जिले के सिविल अस्पताल में एक कोरोना मरीज महिला के साथ आई 2-3 अटेंडेंट महिलाओं ने ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर (Doctor) के साथ हाथापाई की। एक महिला ने डॉक्टर को थप्पड़ भी जड़ दिया। महिलाओं का आरोप (Allegation) था कि डॉक्टर इलाज में कोताही बरत रहे हैं। वहीं, सीसीटीवी फुटेज में पाया गया कि डॉक्टर 4 से 5 बजे तक 1 घंटे के अंतराल में मरीजों को देखने के लिए 4-5 बार गए थे।

    सीसीटीवी में सामने आया कि डॉक्टर वार्ड से बाहर निकल रहे हैं। उसी दौरान आरोपी महिला ने हाथापाई करते हुए डॉक्टर को थप्पड़ मारती हुई दिखती है। शनिवार सुबह महिला ने माफी मांगी तो डॉक्टरों ने माफ कर दिया। महिला ने कहा कि वह मां की हालत देखकर मानसिक संतुलन खो बैठी थी।


    महिला ने मांगी माफी
    गलती का अहसास होने पर महिला ने डॉक्टर से कहा सॉरी सर, डॉक्टर अच्छा काम कर रहे हैं। मेरा सेन्स ऑफ़ ह्यूमर ख़त्म हो गया था। इसके लिए सॉरी। मैं आपके सामने हाथ जोड़ कर खड़ी हूं। उस समय मैं कॉन्सियस ऑफ़ माइंड में नहीं थी। मैं आपके सामने रिक्‍वेस्‍ट करके गयी थी न, अपनी मां के लिए। मैंने कहा था की आपको हाय लगेगी। वहीं डॉक्टर ने कहा कि हम आप सब की हाय लेंगे तो हम इलाज कैसे करेंगे। फिर महिला ने कहां मैं माफ़ी मांग रही हूं सर उस डॉक्टर के लिए, जिस पर मैंने हाथ उठाया।

    ये है मामला
    जींद के सरकारी अस्पताल में इस महिला की मां का कोविड इलाज चल रहा था। मां की हालत बिगड़ते देख महिला अपना होशो-हवास खो बैठी और वार्ड में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर से हाथापाई कर बैठी। इस महिला ने डॉक्टर को थप्पड़ भी जड़ दिया। हाथापाई की यह सारी वारदात CCTV कैमरे में भी कैद हो गई। हाथापाई की इस घटना को लेकर डॉक्टरों की सारी लॉबी इकट्ठा हो गई। डॉक्टरों की यह लॉबी महिला के खिलाफ क़ानूनी कार्रवाई चाहती थी, लेकिन इसी दौरान महिला की मां का देहांत हो गया। अपनी गलती का अहसास होने पर यह महिला डॉक्टरों के पास गई और डॉक्टरों के सामने घुटने के बल बैठ क़र अपने किये पर माफ़ी मांगी।

    Share:

    Rajgarh में पकड़ाया फर्जी अस्पताल चलाने वाला गिरोह

    Mon May 24 , 2021
    सरकारी अस्पताल के ऑक्सीजन सिलेंडर वसूलते थे तीन हजार प्रति घंटा नारियल तेल से सरकारी अस्पताल की दाई करातीथीं प्रसव 22 लोगों पर एफआईआर दर्ज भोपाल। कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के बीच प्रदेश के बड़े शहरों में निजी अस्पतालों (Private Hospitals) ने मरीजों से जमकर लूट की है। वहीं छोटे शहरों में फर्जी अस्पताल (Fake […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved