पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले (Panna district of Madhya Pradesh) के सलेहा में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक महिला ने अपने 18 माह की बेटी और 4 वर्षीय बेटे के साथ खुद पर केरोसीन डाल कर अग्नि स्नान (fire bath) कर लिया। इस आगजनी की घटना में मां और बेटी की जहां मौके पर ही मौत हो गई वहीं बेटा गंभीर रूप से झुलस गया। बालक को उपचार के लिए पन्ना जिला चिकित्सालय (Panna District Hospital) ले जाया गया। यहां भर्ती बालक की हालत गंभीर बताई गई है।
यह घटना पन्ना जिले के सलेहा थाना क्षेत्र (Saleha police station area of Panna district) के ग्राम कठवरिया (Village Kathwaria) से सामने आई है। बताया गया है कि घटना के वक्त महिला का पति राजेश कोरी (husband Rajesh Kori0 खेत काम करने गया था। महिला के सास-ससुर (Parents-in-law) गांव में आयोजित भागवत कथा (Bhagwat Katha) को सुनने गए हुए थे। जब महिला के परिजनों को घटना का पता चला तो वह मौके पर पहुंचे। जानकारी के मुताबिक घर पर राजेश की पत्नी द्रौपदी अपनी 4 साल के बेटे और डेढ़ साल की बेटी थी।
अकेला पाकर द्रोपदी ने दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और बेटा-बेटी पर केरोसिन डालकर (by pouring kerosene) पास बैठा लिया और खुद पर भी डाल लिया। इसके बाद बच्चों के साथ खुद को आग लगा ली। राजेश के माता-पिता जब घर आए तो अंदर से उठता धुआं देखकर परेशान हो गए। शोर मचाकर मोहल्ले के लोगों को एकत्र किया और जब लोगों ने दरवाजा खोलकर अंदर देखा तो घर का नजारा देखकर सभी के होश उड़ गए।
द्रौपदी और उसकी डेढ़ साल की बेटी पूरी तरह आग में झुलस गई थी और दोनों की मौत हो गई थी। जबकि 4 साल का बेटा आग में झुलसने की वजह से दर्द से कराह रहा था जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं इस मामले में दहेज प्रताड़ना (dowry harassment) की बात भी सामने आ रही है। इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक पन्ना (Superintendent of Police Panna) का कहना है कि मामले की जांच अभी जारी है जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्यवाही को आगे बढ़ाया जायेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved