नई दिल्ली । शादी के लिए आजकल ऑनलाइन डेटिंग ऐप (Online Dating app) और सोशल मीडिया (Social Media) पर विज्ञापनों का ट्रेंड है। इस बीच सोशल मीडिया पर शादी का एक विज्ञापन वायरल हो रहा है।
महिला को अपने आदर्श पति की तलाश है। 30 वर्षीय महिला ने डिमांड की है कि लड़का अपने मां-बाप की इकलौती संतान हो, उसका कम से कम 28 एकड़ का फॉर्महाउस होना चाहिए। सबसे जरूरी बात- लड़का फार्ट न मारता हो और डकार न लेता हो। सोशल मीडिया पर इस विज्ञापन पर लोगों की कई प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
30 वर्षीय महिला का ऐड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। महिला ने अपने आदर्श पति के लिए ऐसी-ऐसी रिक्वायरमेंट डाली हैं कि पढ़ने वाला हैरान हो गया। महिला को ऐसे वर की तलाश है जो फार्ट न मारता हो और डकार न लेता हो। इस अजीबोगरीब विज्ञापन ने लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved