• img-fluid

    महिला स्क्रीप्ट राइटर ने Randeep Hooda पर लगाए संगीन आरोप, 10 करोड़ का नोटिस भेजा

  • August 20, 2021

    नई दिल्ली। हिसार निवासी स्क्रिप्ट, स्टोरी और लिरिक्स राइटर प्रिंयका शर्मा ने रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) को घेर लिया है. दरअसल, प्रियंका ने एक्टर को 10 करोड़ रुपये का नोटिस भेजा है. इस नोटिस में और भी कई लोगों के नाम शामिल हैं. प्रियंका शर्मा ने इस मामले में हरियाणा पुलिस महानिदेशक (Haryana Director General of Police) फरीदाबाद के रेंज कमीशनर को मेल के माध्यम से शिकायत भेजी है.

    रणदीप पर लगा आरोप
    अधिवक्ता रजत कल्सन ने बताया कि प्रिंयका शर्मा (Priyanka Sharma) फिलहाल सूरत (Surat) में रहकर फिल्मों के लिए स्क्रिप्ट, स्टोरी और गाने लिखने का काम कर रही हैं. प्रियंका शर्मा ने अभिनेता रणदीप हुड्डो (Randeep Hooda) को भेजे नोटिस में कहा है कि उन्होंने सोशल मीडिया (Social Media) के माध्यम से एक्टर से संपर्क किया था. साथ ही उन्हें कई स्टोरीज भेजी थीं. उन्होंने प्रियंका की स्क्रिप्ट पर जल्द काम शुरू करने का भरोसा भी दिलाया था. प्रिंयका शर्मा ने ईमेल व्हॉट्सएप पर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda), आशा हुड्डा, मनदीप हुड्डा, अंजलि हुड्डा, मैनेजर मनीष, पंचाली चौधरी और मेकअप आर्टिस्ट रेणुका पिल्वाई को करीब 1200 गाने और 40 स्टोरीज भेजीं. सालों बीत जाने के बाद न तो उनकी स्टोरीज पर काम शुरू हुआ और न ही गाने बने. 


    इसके अलावा जब प्रिंयका ने स्क्रिप्ट और गानों को वापस मांगने के लिए संपर्क किया तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई. प्रियंका शर्मा ने इस मामले में हरियाणा पुलिस महानिदेशक फरीदाबाद के रेंज कमीशनर को मेल के माध्यम से शिकायत भेजी है. अधिवक्ता ने बताया कि प्रिंयका शर्मा ने पिछले आठ साल से की जा रही प्रताड़ना के लिए 10 करोड़ रुपये के हर्जाने की मांग की है. हालांकि, इस पर अभी तक एक्टर ने कोई बयान जारी नहीं किया है. 

    बता दें कि रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहते हैं. हाल ही में इनकी फिल्म ‘राधेः यॉर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ रिलीज हुई थी. हालांकि, लॉकडाउन के कारण यह फिल्म देश में थिएटर्स में रिलीज न हो सकी, लेकिन सलमान खान इसे थिएटर्स में रिलीज करने को लेकर प्लानिंग करने में जुटे हैं. 

    Share:

    MP के इस गांव में मिट्टी उगल रही चमकीला पत्थर, खुदाई के लिए मची होड़

    Fri Aug 20 , 2021
    दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह जिले (Damoh District) का बोरिया गांव, लोगों के लिए अचरज का विषय बना हुआ है. यहां जमीन चमकीले पत्थर (Stone) उगल रही है. ये खबर जंगल में आग की तरह फैल गयी और देखते ही देखते वहां भीड़ जमा हो गयी. पत्थर कौन सा है ये कोई नहीं जानता लेकिन उसे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved