• img-fluid

    महिला ने मगरमच्छ के चंगुल से पति को बचाया, मामला जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

  • March 16, 2024

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । अगर मगरमच्छ (Crocodile) जैसा जीव किसी को निगल ले तो उसका जीवित बचना लगभग नामुमकिन होता है. लेकिन एक महिला (Woman) ने अपने पति (Husband) को लगभग आधा निगल चुके एक 13 फीट के मगरमच्छ के चंगुल से जिस तरह बचाया वह हैरान करने वाला है.

    दक्षिण अफ्रीका में तीन बच्चों के पिता, 37 साल के एंथोनी जौबर्ट, मछली पकड़ने के लिए परिवार के साथ निकले थे. यहां एंथोनी का बेटा जेपी एक डैम पर कुछ लाइन डाल रहा था और जब वह कैच को रील कर रहा था तब वह पानी में कही अटक गई. एंथनी उसे सुलझाने के लिए झील में उतर गया.

    एंथोनी ने बताया, ‘यहां मगरमच्छ घात लगाकर बैठा होगा क्योंकि अचानक वह पानी से बाहर निकल आया और मेरे पैर जबड़े में दबाकर उसने मुझे पटक दिया. हर जगह पानी था, फिर उसने अपनी पकड़ समेटी और मेरी बेल्ट के ठीक नीचे मेरे दूसरे पैर को अपने मुंह में ले लिया और अपने सिर को ताकत से दाएं-बाएं पटकना शुरू कर दिया.


    उन्होंने आगे बताया, ‘मैं अपने पैर नहीं देख पा रहा था, बस उसके दांत मुझे नजर आ रहे थे. उसकी डरावनी आंखें बस मुझे देख रही थीं और वह धीरे-धीरे गहरे पानी की ओर बढ़ रहा था. वह मुझे गहराई में ले जाता और पूरी तरह खा लेता. उसने मुझे एक चिथड़े की गुड़िया की तरह हिला दिया. इतने में हमारे साथ आया मेरा बॉस जोहान पानी में उतरा और उसने मेरी पैंट की बेल्ट पकड़ ली.

    उन्होंने आगे बताया कि- मगरमच्छ और जोहान के बीच मानो मेरे शरीर की रस्साकस्सी हो रही थी. इतने में मेरी पत्नी एनालिजे डैम के किनारे से एक लाठी लेकर पानी में उतरी. उसने मगरमच्छ के सिर पर लगातार लाठी बरसाई और पांच या छह लाठियों के बाद मगरमच्छ का जबड़ा खुल गया और वह पानी में फिसल कर दूर चला गया.

    जोहान वान डेर कोल्फ़ और एनालाइज़ ने घायल हालत में मुझे पकड़ा और खतरे से बाहर खींचकर निकाला. ब्लीडिंग रोकने के लिए उन्होंने तैलिए रखे.

    एंथोनी ने आगे कहा, ‘मैं बाल बाल बचा लेकिन एक बार के लिए तो मुझे लगा कि मेरा समय पूरा हो गया है. शुक्र है कि मेरा बेटा पानी में नहीं उतरा था. इधर, एनालाइज़ ने कहा- मुझे नहीं पता कि मैंने एंथोनी को कैसे बचाया बस हमने ये कर लिया और इस डरावनी घटना को हम जीवनभर नहीं भूल पाएंगे.

    Share:

    जबलपुर से कांग्रेस नहीं ढूंढ पाई योग्य उम्मीदवार, दिग्गजों का चुनाव लड़ने से इनकार!

    Sat Mar 16 , 2024
    भोपाल (Bhopal)। साल से बीजेपी (BJP) का गढ़ बन चुकी जबलपुर लोकसभा सीट (Jabalpur Lok Sabha seat) पर कांग्रेस (Congress) अभी तक कोई योग्य उम्मीदवार नहीं ढूंढ पाई है. बीजेपी ने दस दिन पहले अपने उम्मीदवार आशीष दुबे (Ashish Dubey) का ऐलान कर दिया था। आशीष दुबे संगठनात्मक मीटिंग के साथ चुनावी बिसात बिछाने लग […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved