• img-fluid

    उल्टियां करते हुए जमीन पर गिरी SP Office पहुंची महिला

  • March 29, 2022

    • दो घंटे से शिकायत लेकर हो रही थी परेशान, पायजन खाकर पहुंचने की चर्चा

    जबलपुर। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आज मंगलवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब आधारताल निवासी एक महिला एकाएक उल्टियां करते हुए जमीन पर जा गिरी। महिला के अचानक से चक्कर खाकर गिरने से चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया, कोई इसे तेज गर्मी व परेशान होने की वजह बता रहा था तो वहीं चर्चा रही कि महिला पायजन खाकर अपनी शिकायत लेकर पहुंची थी, लेकिन दो घंटे बाद भी उसकी शिकायत लेने कोई जिम्मेदार नहीं पहुंचा। महिला को अचानक से गश्त खाकर गिरने से पुलिस अधीक्षक कार्यालय में हड़कंप मच गया। इसकी जानकारी पुलिस कर्मियों को उस वक्त लगी जब महिला कार्यालय के बाहर छटपटाने लगी और देखते ही देखते बेहोश हो गई।

    प्राप्त जानकारी अनुसार आधारताल निवासी 35 वर्षीय महिला पति और ससुराल पक्ष से प्रताडि़त होकर पुलिस अधीक्षक से शिकायत करने एसपी कार्यालय पहुंची थी परंतु एसपी कार्यालय में दो घंटे बीत जाने के बाद भी उसकी शिकायत लेने कोई अधिकारी नहीं आया। पीडि़ता महिला के लंबे इंतजार के बाद उल्टी करने लगी और छटपटाते हुए बेहोश हो गई। महिला के बेहोश होते ही आसपास खड़े लोग दौड़े साथ ही एसपी कार्यालय में मौजूद महिला पुलिस कर्मी भी उसके पास पहुंची। बेहोश हुई महिला को पुलिस कर्मियों ने चेहरे में पानी छिड़का जिसके बाद उसे होश आया। पीडि़ता महिला ने पुलिस कर्मियों को बताया कि चूहेमार की दवा खाकर एसपी से शिकायत करने पहुंची है। वह अपने पति और ससुराल वालों से प्रताडि़त हो चुकी है। अब वह जीना नहीं चाहती है। बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय में महिला बेहोश हो गई लेकिन किसी भी पुलिस कर्मी ने 108 एंबुलेंस को सूचना नहीं दी। एसपी कार्यालय पहुंचे फरियादी इस बात को लेकर नाराज थे कि काफी समय बीत जाने के बाद भी जनसुनवाई नहीं हो रही है। दोपहर 12 बजे तक एसपी कार्यालय में पीडि़तों के आवेदन लेने कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं था।

    Share:

    आज मप्र में 5.21 लाख गरीब परिवारों को उनके सपनों का पक्का घर मिल रहा है : पीएम मोदी

    Tue Mar 29 , 2022
    नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि आज (Today) मध्य प्रदेश (MP) के लगभग 5.21 लाख (5.21 Lakh) गरीब परिवारों (Poor Families) को उनके सपनों का पक्का घर (Pucca House of Their Dreams) मिल रहा है (Getting) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved