टीकमगढ़। टीकमगढ़ मध्य प्रदेश जिले के बल्देवगढ़ नगर (Baldevgarh Nagar) में भ्रष्टाचार का एक ऐसा मामला सामने आया है जहां पर एसडीएम कार्यालय (SDM Office) में जमीन पर स्टे के लिए पहुंची महिला तो उसे रिश्वत मांगी गई, जब महिला ने देने से मना कर दिया तो उसे स्टे नहीं दिया गया और दबंग लगातार उसकी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं, इसलिए रिश्वत के रूप में वह गाय को लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंची है।
पीड़ित महिला रामकुँवर लोधी ने बताया कि वह केलपुरा गांव की रहने वाली है और उसकी जमीन पर गांव के ही दबंग प्रमोद द्वारा कब्जा किया जा रहा है जिसकी शिकायत वह थाने लेकर पहुंची थी तो थाने वालों ने कहा कि आप एसडीएम कार्यालय से स्टे ले लीजिए लेकिन वह पिछले 8 दिन से लगातार एसडीएम कार्यालय के चक्कर लगा रही है। वहीं एसडीएम के बाबू स्टे के लिए ₹50000 रिश्वत की मांग कर रहे हैं जो देने में सक्षम नहीं है, उसने कहा कि वह तहसीलदार और एसडीएम को कई बार आवेदन दे चुकी है, लेकिन उसे स्टे नहीं दिया जा रहा है क्योंकि जमीन पर कब्जा करने वाले प्रमोद दबंग व्यक्ति हैं और सत्ता से जुड़े हुए हैं लेकिन उस गरीब महिला की सुनने वाला कोई नहीं है आखिरकार यह महिला रिश्वत तौर पर गाय को लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंची।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved