पटना। बिहार की राजधानी पटना के महिला थाने में एक महिला खुद को अक्षय कुमार की ‘पत्नी’ बताकर मुंबई जाने की जिद पर अड़ गई। बोलने लगी कि मुझे मेरे पति (Akshay Kumar) से मिलवाने के लिए मुंबई ले जाया जाए। महिला दिनभर ड्रामा कर अपनी जिद पर अड़ी रही। वह न तो किसी सिपाही की बात सुन रही थी, न ही थाने से जा रही थी।
महिला ने लिखित आवेदन देकर कहा कि वह बॉलीवुड अभिनेता Akshay Kumar की पत्नी है और शादी के बाद उसे पटना में छोड़कर वो मुंबई चले गए। कभी मिलने के लिए भी नहीं आए।
महिला की मानसिक स्थिति को देखते हुए उसे कुछ दिनों के लिए अल्पावास केंद्र में रखा गया है। इस संबंध में महिला थाना प्रभारी आरती जायसवाल ने बताया कि महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त है। यदि इस बीच उसके परिवार से कोई लेने आता है तो उसे उन्हें सौंप दिया जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved