उज्जैन। एक महिला बुर्का पहनकर महाकाल मंदिर में दर्शन (darshan in mahakal temple wearing female burqa) करने गई। लौटते वक्त लोगों ने जब आपत्ति ली तो महाकाल थाना पुलिस (mahakal police station) ने महिला को थाने पर बैठाया और पूछताछ की । आधार कार्ड अनुसार महिला हिंदू (female hindu) समाज से निकली। उसका कहना रहा कि उसे जिन्न ने आदेश दिया था कि बुर्का पहनकर महाकाल मंदिर दर्शन (mahakal police station) करने जाना। पुलिस ने महिला को थाने पर बैठा लिया है। उसके परिजनों को सूचना दी गई है।
भीलवाड़ा निवासी किशन पिता डालचंद ने गुरूवार को पुलिस को बताया कि वह अपनी पत्नि लक्ष्मी और बेटी के साथ बस से उज्जैन आए। लक्ष्मी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। लक्ष्मी का कहना था कि जिन्न का आदेश है कि बुर्का पहनकर महाकाल मंदिर दर्शन करने जा, जो हवा लगी है,वह भाग जाएगी। इसलिए वह लक्ष्मी को बुर्का पहनाकर महाकाल दर्शन करने पहुंचे। जब दर्शन करके लौट रहे थे तब महाकाल थाना पुलिस उन्हे थाने ले आई।
इस संबंध में थाना प्रभारी मुनेंद्र गौतम के अनुसार महिला हिंदू समाज से है। उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। उसके परिजनों को बुलाया गया है। तस्दीक के बाद उसे छोड़ दिया जाएगा। उसे लोगों के द्वारा आपत्ति लिए जाने पर थाने लाया गया था।एजेंसी
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved