• img-fluid

    महिला बुर्का पहनकर पहुंची महाकाल मंदिर, दर्शन करने के बाद पकड़ा पुलिस ने

  • February 17, 2022

    उज्जैन। एक महिला बुर्का पहनकर महाकाल मंदिर में दर्शन (darshan in mahakal temple wearing female burqa) करने गई। लौटते वक्त लोगों ने जब आपत्ति ली तो महाकाल थाना पुलिस (mahakal police station) ने महिला को थाने पर बैठाया और पूछताछ की । आधार कार्ड अनुसार महिला हिंदू (female hindu) समाज से निकली। उसका कहना रहा कि उसे जिन्न ने आदेश दिया था कि बुर्का पहनकर महाकाल मंदिर दर्शन (mahakal police station) करने जाना। पुलिस ने महिला को थाने पर बैठा लिया है। उसके परिजनों को सूचना दी गई है।



    पूरा मामला इस प्रकार है-

    भीलवाड़ा निवासी किशन पिता डालचंद ने गुरूवार को पुलिस को बताया कि वह अपनी पत्नि लक्ष्मी और बेटी के साथ बस से उज्जैन आए। लक्ष्मी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। लक्ष्मी का कहना था कि जिन्न का आदेश है कि बुर्का पहनकर महाकाल मंदिर दर्शन करने जा, जो हवा लगी है,वह भाग जाएगी। इसलिए वह लक्ष्मी को बुर्का पहनाकर महाकाल दर्शन करने पहुंचे। जब दर्शन करके लौट रहे थे तब महाकाल थाना पुलिस उन्हे थाने ले आई।

    इस संबंध में थाना प्रभारी मुनेंद्र गौतम के अनुसार महिला हिंदू समाज से है। उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। उसके परिजनों को बुलाया गया है। तस्दीक के बाद उसे छोड़ दिया जाएगा। उसे लोगों के द्वारा आपत्ति लिए जाने पर थाने लाया गया था।एजेंसी

    Share:

    MP: माध्यमिक शिक्षा मण्डल की बोर्ड परीक्षाएं आज से शुरू

    Thu Feb 17 , 2022
    उज्जैन।माध्यमिक शिक्षा मण्डल,भोपाल (Board of Secondary Education, Bhopal) की 12वीं बोर्ड की परीक्षा (board exam) गुरूवार से प्रारंभ हो गई। उज्जैन (Ujjain) जिले में 182 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इन केंद्रों पर विद्यार्थी बगैर कोरोना संक्रमण के भय के परीक्षा देने पहुंचे। उनके चेहरों पर उत्साह नजर आया। जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved