• img-fluid

    बिकिनी में ही एयरपोर्ट पहुंच गई महिला, लेकिन मास्क लगाना नहीं भूली

  • September 04, 2021

    वॉशिंगटन: अमेरिका के मियामी एयरपोर्ट (Miami Airport) पर मौजूद लोग उस वक्त चौंक गए जब एक महिला केवल बिकिनी (Bikini) में वहां पहुंची. कंधे पर बैग लटकाए ग्रीन कलर की बिकिनी में महिला केवल चहलकदमी करने नहीं गई थी, बल्कि उसे बाकायदा फ्लाइट पकड़नी थी. सोशल मीडिया यूजर मजाकिया अंदाज में इस बात को लेकर महिला की तारीफ कर रहे हैं कि कम से कम उसने मास्क तो लगाया था. हालांकि, ये पता नहीं चल पाया है कि महिला कौन थी और कहां जा रही थी.

    सबकी निगाहें Woman पर टिकीं
    ‘डेली मेल’ की रिपोर्ट के अनुसार, जब महिला ग्रीन टू-पीस स्विमसूट (Green Two-Piece Swimsuit) में मियामी एयरपोर्ट पहुंची, तो लोगों की निगाहें उस पर ही टिक गईं. हालांकि, वो ऐसे रियेक्ट कर रही थी, जैसे उसने कुछ भी अजीब नहीं किया है. कंधे पर बैग लटकाए महिला बड़े आराम से एयरपोर्ट पर घूमती रही. इस दौरान वहां मौजूद किसी यात्री ने उसका वीडियो बना लिया, जो अब वायरल हो रहा है.

    User ने लिखा मजेदार कैप्शन
    सोशल मीडिया पर इस वीडियो को ‘Humans of Spirit Airlines’ नामक अकाउंट से पोस्ट किया गया है. जिसके कैप्शन में महिला का मजाक उड़ाते हुए लिखा गया है, ‘जब दोपहर में पूल पार्टी हो और चार बजे आपको फ्लाइट पकड़नी हो’. इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, ‘कम से कम उसने मास्क तो पहना है’. हालांकि, अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि महिला मियामी से कहां गई.

    पता लगा रहे असलियत
    वहीं, Spirit Airlines का कहना है कि वीडियो सत्यापित नहीं है. ये कभी भी, कहीं भी फिल्माया गया हो सकता है. बिकिनी पहने किसी पैसेंजर के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं मिली है. फिर ये भी ये पता लगाया जा रहा है कि ये कोई स्टंट था या वास्तव में महिला टू-पीस में यात्रा के लिए पहुंची थी.

    Share:

    6 सितंबर को ये दो बड़े ग्रह करेंगे राशि परिवर्तन, देखें क्‍या होंगे शुभ-अशुभ प्रभाव

    Sat Sep 4 , 2021
    हर व्यक्ति के जीवन में ग्रह-नक्षत्रों का बहुत प्रभाव पड़ता है। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक ग्रह निरंतर अपनी राशि में परिवर्तन करते हैं। ग्रहों की हलचल से ही सभी राशियां प्रभावित होती हैं। इस माह 6 सितंबर (6 september) को दो ग्रह अपनी राशियां बदल रहे हैं, इनमें शुक्र और मंगल ग्रह शामिल हैं। इन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved