लंदन । Apple iPhone 13 सीरीज का क्रेज काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है. जब से सीरीज लॉन्च हुई है, लेकिन बढ़-चढ़कर इसको खरीद रहे हैं. लेकिन भारत के साथ-साथ कई देशों में भी डिलीवरी में गड़बड़ी के मामले देखे गए हैं. कुछ ही महीने पहले भारत में एक शख्स ने iPhone 12 ऑर्डर किया, लेकिन उसको साबुन डिलीवर कर दिया गया. इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला, लेकिन इस बार भारत में नहीं बल्कि यूके मेंय
यूके के लंदन में एक महिला ने डेढ़ लाख रुपये का आईफोन 13 प्रो मैक्स ऑनलाइन ऑर्डर किया, लेकिन जब डिलिवरी बॉक्स आया, तो उसमें 1 डॉलर का हैंड सैनिटाइज़र देखकर उसके होश उड़ गए.
दरअसल, यह खबर उन खरीदारों की बढ़ती सूची में जुड़ती है, जिन्हें आईफोन से अलग-अलग चीजें भेजी गई थीं, जिन्हें उन्होंने ऑनलाइन ऑर्डर किया था. आइए जानते हैं आखिर हुआ क्या…
खौला लाफली नाम की महिला ने अपने मोबाइल कैरियर स्काई मोबाइल से 3 साल के कॉन्ट्रैक्ट पर 1,500 पाउंड (1.51 लाख रुपये) में iPhone 13 प्रो मैक्स खरीदा. उसने ट्रांजेक्शन पूरा कर लिया, लेकिन जब उसे दो दिन बाद उसका पैकेज मिला, तो वह केवल एक हैंड सैनिटाइज़र पाकर चौंक गई, जिसकी कीमत शायद 1 डॉलर है. Lafhaily ने नोट किया था कि कंपनी की सर्विस डिलिवरी खराब थी, और स्काई मोबाइल से शिकायत करने के बाद भी उसे अपना iPhone प्राप्त करना बाकी है.
Lafhaily ने 24 जनवरी को iPhone 13 Pro Max खरीदा और डिवाइस की एक दिन की डिलीवरी के लिए भुगतान किया. इसलिए कंपनी ने सिंगल-डे डिलीवरी और वास्तविक उत्पाद दोनों को डिलीवर किया. स्काई मोबाइल ने कहा था कि वह महिला के मामले की जांच करेगा, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि जांच कैसे आगे बढ़ी है, क्योंकि कंपनी इस समय महिला तक नहीं पहुंच पाई है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved