• img-fluid

    इंदौर विमानतल पर महिला ने खोला इमरजेंसी गेट

  • June 02, 2023

    विमान से उतार पुलिस को सौंपा… विमान के उडऩे के बाद हरकत करती तो हो जाता बड़ा हादसा
    इंदौर। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल (Devi Ahilyabai Holkar International Airport) पर कल एक अजीब घटना हुई, लेकिन बड़ा हादसा टल गया। इंदौर (Indore) से हैदराबाद (Hyderabad) जाने वाला विमान उड़ान भरने की तैयारी में था, तभी विमान में सवार एक महिला यात्री (women passengers) ने विमान का इमरजेंसी गेट खोल दिया। इससे विमान में हडक़ंप मच गया। तुरंत विमान का टेक-ऑफ रोकते हुए महिला यात्री को विमान से उतारकर पुलिस को सौंपा गया।


    कल इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airlines) की हैदराबाद (Hyderabad) से सुबह 7.45 बजे इंदौर (Indore) आकर 8.25 बजे वापस हैदराबाद जाने वाली फ्लाइट में सभी यात्री सवार हो चुके थे। 78 सीटर इस एटीआर विमान में 76 यात्री बैठे थे। नियमानुसार फ्लाइट के जाने से पहले एयर होस्टेस सभी यात्रियों को सुरक्षा निर्देश दे रही थी, तभी इमरजेंसी गेट के पास बैठी महिला यात्री ने आपातकालीन द्वार को खोल दिया। यह देख फ्लाइट का स्टाफ घबरा गया और महिला को तुरंत रोका। उनकी इस हरकत की जानकारी पायलट को देते हुए तुरंत फ्लाइट को भी टेक-ऑफ से रोका गया। पायलट ने घटना की जानकारी एयर ट्रैफिक कंट्रोल और एयरलाइंस को देते हुए उड़ान टालने का कारण बताया। इसके बाद महिला और उनके साथ सवार एक व्यक्ति को उतारते हुए सीआईएसएफ को सौंप दिया गया। महिला का नाम प्रेरणा दुबे (33) बताया जा रहा है और उनके साथ उनके पति आनंद दुबे भी थे। दोनों इंदौर से ही विमान में सवार हुए थे। घटना के बाद दोनों को विमान से उतारा गया।


    एयर होस्टेस ने बताया कहां है इमरजेंसी गेट और महिला ने खोल दिया
    बताया जा रहा है कि फ्लाइट के उड़ान भरने से पहले एयर होस्टेस यात्रियों को सुरक्षा संबंधित निर्देश दे रही थी, जिसमें बताया जा रहा था कि आपात स्थिति में यात्री अपना ऑक्सीजन मास्क लगाएं और विमान से उतरने के लिए पीछे की ओर मुख्य गेट है और आगे की ओर दो इमरजेंसी गेट हैं। तभी बाएं ओर के इमरजेंसी गेट के पास बैठी महिला यात्री ने यह गेट खोल दिया।

    Share:

    श्रीलंका की अर्थव्यवस्था में सुधार के शुरुआती संकेत, आईएमएफ ने कही यह बात

    Fri Jun 2 , 2023
    नई दिल्ली। श्रीलंका की दिवालिया हो चुकी अर्थव्यवस्था को लेकर अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने सकारात्मक संकेत दिए हैं। आईएमएफ का मानना है कि आर्थिक संकट से जूझ रहे देश की अर्थव्यस्था पटरी पर लौट रही है। आईएमएफ के उप प्रबंध निदेशक केंजी ओकामुरा ने बीते दिन यानी गुरुवार को देश की अपनी दो दिवसीय […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved