• img-fluid

    नर्स की ड्रेस में आई महिला ने चुराया बच्‍चा, वजह जान पुलिस भी रह गई हैरान

  • January 09, 2022

    कोट्टायम (केरल) । केरल (Kerala) के कोट्टायम (Kottayam) मेडिकल कॉलेज से नवजात शिशु (Newborn Baby) को चोरी कर लिया गया. नर्स की ड्रेस में आई महिला (Woman) ने इस वारदात को अंजाम दिया. जब पुलिस ने आरोपी महिला को पकड़ा तो बच्चा चोरी (child stealing) का कारण जानकर वह भी चकरा गई.

    6 जनवरी को बच्चा हुआ चोरी
    पुलिस के मुताबिक नर्स की ड्रेस पहनी एक महिला ने 6 जनवरी को मेडिकल अस्पताल के प्रसूति विभाग में पहुंची और दोपहर 3 बजे एक शिशु के साथ बाहर निकल गई. नवजात की मां और उनके संबंधियों को यह पता चलने में आधा घंटा लग गया कि उनका शिशु चोरी हो गया है. हालांकि, पुलिस ने कुछ ही घंटे में नवजात का पता लगा लिया और उसे उसकी मां के हवाले कर दिया.


    प्रेमी को कर रही थी ब्लैकमेल
    अधिकारी ने बताया कि शिशु चुराने वाली महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसकी पहचान नीतू (33) के रूप में की गई है. पुलिस ने बताया कि महिला अपने प्रेमी इब्राहिम बदूशा को यह दिखाना चाहती थी कि उसने इस शिशु को जन्म दिया है. बदूशा एर्णाकुलम का रहने वाला है. दरअसल, महिला का गर्भपात हो गया था लेकिन उसने इसकी जानकारी अपने प्रेमी को नहीं दी थी.

    कोट्टायम की पुलिस अधीक्षक शिल्पा दयावैया ने कहा, ‘नीतू ने बदूशा को बताया था कि वह गर्भवती है. जब उसके प्रेमी ने दूसरी लड़की से शादी करने का फैसला किया, तो वह उसे ब्लैकमेल करने लगी.’

    चोरी हुए बच्चे के साथ ली सेल्फी
    पुलिस अधीक्षक शिल्पा दयावैया ने कहा, ‘नीतू प्रसूति वार्ड में गई और वहां से एक शिशु को अपने कमरे में ले गई. इसके बाद उसने बच्चे के साथ अपनी सेल्फी ली और अपने प्रेमी को भेज दी. ऐसा करके वह बताना चाहती थी कि वह उसके बच्चे की मां बन गई है.’

    पुलिस ने इस मामले में प्रेमी इब्राहिम बदूशा के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है. दरअसल नीतू ने आरोप लगाया था कि उसने 30 लाख रुपये से अधिक रकम उससे उधार लेने के बाद उसके साथ धोखाधड़ी की.

    Share:

    यह खिलाड़ी हो सकता है इंग्लैंड का अगला टेस्ट कप्तान, Ricky Ponting ने की भविष्यवाणी

    Sun Jan 9 , 2022
    सिडनी । ऑस्ट्रेलिया (Australia) के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) का मानना है कि बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ही इंग्लैंड के अगले टेस्ट कप्तान हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि स्टोक्स पर कप्तानी का भार आने से उनके खेल में सुधार देखने को मिल सकता है. मौजूदा कप्तान जो रूट (Joe Root) की लीडरशिप […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved