img-fluid

संसद के अंदर महिला सांसद ने की ऑनलाइन शॉपिंग, जींस-टॉप देखते नजर आई

March 03, 2022

मलेशिया। आज के समय में इंसान कहां क्‍या कर रहा है कहा नहीं जा सकता। चाहे घर हो या फिर बाहर लोग इतने व्‍यस्‍त रहे हैं कि काम के दौरान जैसे ही थोड़ा सा समय बचा उसी का उपयोग कर लेते हैं। ऐसा ही नजारा मलेशिया (Malaysia) की संसद में देखने को मिला यहां एक महिला सांसद (women parliamentarians) यहां की संसद में ऑनलाइन शॉपिंग (shopping online) करते नजर आई।
बता दें कि दुनिया में डेमोक्रेटिक देशों में लोग अपनी सरकार खुद चुनते हैं। सरकार को लोगों के चुने रिप्रेज़ेंटेटिव चलाते हैं. ऐसे में उनकी जिम्मेदारी बनती है कि वो लोगों की जिम्मेदारी उठाए. उनकी समस्या सुने और उसके हिसाब से काम करे. लेकिन कई नेता चुन लिए जाने के बाद गैरजिम्मेदार हो जाते हैं। ऐसे में डेमोक्रेटिक देशों में एक ऑपोजिशन पार्टी भी होती है जो सरकार की हर हरकत पर नजर रखती है. मलेशिया (Malaysia) में हाल ही में एक महिला सांसद को सदन के अंदर ऑनलाइन शॉपिंग करते पकड़ा गया इसकी तस्वीर विपक्षी पार्टी के नेता ने ट्विटर पर शेयर कर दी।



मीडिया खबरों के अनुसार 28 फरवरी को पूर्व एमपी वी चू केओंग ने ट्विटर पर गाजी बूटा नाम की महिला सांसद की एक तस्वीर शेयर की थी। इसमें बूटा अपने लैपटॉप पर जींस और टॉप देखती नजर आई। ट्वीट में सांसद पर आरोप लगा कि वो मुफ्त की सैलरी ले रही है, क्यूंकि को काम तो कर नहीं रही है. पार्लियामेंट की कार्यवाई के दौरान ये ऑनलाइन शॉपिंग कर रही थी। साथ ही पूर्व एमपी ने लिखा कि अब पार्लियामेंट सर्कस बन चुका है। देखते ही देखते ये तस्वीर वायरल हो गई। ट्विटर के बाद इस पोस्ट को फेसबुक पर भी शेयर कर दिया गया। इस पोस्ट पर पूर्व प्रधानमंत्री दातुक सेरी नजीब रज़ाक की भी नजर पड़ी। उन्होंने भी इस पोस्ट को रीशेयर कर दिया। उन्होने महिला सांसद के मजे लेते हुए लिखा कि हो सकता है वो अपनी सरकार के बाद चीजों की कीमत में आई बढ़त देख रही हो। इस मामले ने ऐसा तूल पकड़ा कि महिला सांसद की जान आफत में पड़ गई और हर तरफ विरोध होने लगा।

इसी बीच महिला सांसद ने सफाई में कहा कि वो मात्र उसके लैपटॉप पर आए ऐड की झलक है वो काम ही कर रही थी, लेकिन तभी इस शॉपिंग साइट का ऐड उसके लैपटॉप पर खुल गया तभी किसी ने इसकी तस्वीर खींच कर गलत तरीके से इसे शेयर कर दिया। उसने तस्वीरों को शेयर करने वालों पर अटैक करते हुए लिखा कि उनके पास सरकार के खिलाफ कुछ नहीं है। ऐसे में वो इस तरह की फ़ालतू चीजों को मुद्दा बनाकर अपने साथ-साथ अन्य लोगों का समय बर्बाद कर रहे हैं।

Share:

विश्‍व वन्यजीव दिवस : दिल्ली के जैव विविधता पार्क में दिखी छिपकली और बगुले की अनूठी प्रजाति

Thu Mar 3 , 2022
नई दिल्‍ली । हरियाली बढ़ने के क्रम में दिल्ली (Delhi) में अब उन पशु-पक्षियों का भी आना शुरू हो गया है, जो दशकों पहले गायब हो गए थे। आज दिल्ली की नम भूमि में पाया जाने वाला सीबोल्ड सांप, छिपकली (Lizard) की एक प्रजाति लेपर्ड गेको (Leopard gecko) और बगुले (herons) की प्रजाति ब्लैक क्राउन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved