जयपुर। राजस्थान के जयपुर में लूट के लिए महिला की बर्बर तरीके से हत्या कर दी गई। दिनदहाड़े हुई इस हत्या से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। बताया जा रहा है कि लुटेरे महिला के दोनों पैर काटकर चांदी की पायल लूट ले गए। पुलिस का कहना है कि घटना जमवा रामगढ़ इलाके की है। मृतक की पहचान गीता देवी के रूप में हुई है, जो खेतहपुरा गांव की रहने वाली है।
सिर पर कुल्हाड़ी से किया वार
पुलिस का कहना है कि हमलावरों ने पहले महिला के सिर पर कुल्हाड़ी से वार करके उसकी हत्या की। उसके बाद उसके पैर काटकर पायलें भी निकाल लीं। गीता देवी के परिजनों के मुताबिक, उसने गले में सोने की चेन और कानों में कुंडल भी पहन रखे थे। शव से वह भी बरामद नहीं हुए हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस ने बनाई टीमें
घटना के बाद एसपी शंकर दत्त शर्मा ने पुलिस की टीमें गठित कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। उधर, मृतक के परिजन हमलावरों की गिरफ्तारी और 25 लाख रुपये मुआवजे की मांग कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि फारेंसिक टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया है, जल्द ही इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved