img-fluid

महिला ने अटल सेतु से जान देने के लिए लगाई छलांग, कैब ड्राइवर ने बाल पकड़कर खींचा; देखें VIDEO

August 17, 2024

नई दिल्‍ली । मुंबई(Mumbai) में अटल बिहारी वाजपेयी ट्रांस हार्बर लिंक ब्रिज(Atal Bihari Vajpayee Trans Harbour Link Bridge) से एक 57 साल की महिला ने समुद्र में छलांग (woman jumps into the sea)लगी दी। हालांकि, एक टैक्सी ड्राइवर और पुलिस का बहादुरी से उसे बचा लिया गया। यह पूरी घटना अटल सेतु पर लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि कैसे कैब ड्राइवर ने महिला को छलांग लगाते ही पकड़ लिया। वह पुल से कूदने की कोशिश कर रही थी।

पुलिस के अनुसार, घटना शाम करीब 7 बजे हुई। रिपोर्ट के अनुसार, मुलुंड की रहने वाली महिला ने कैब ड्राइवर संजय यादव से धार्मिक तस्वीरों को समुद्र में विसर्जित करने के बहाने पुल पर कैब रोकने के लिए कहा था। पुलिस ने कहा कि उन्हें कार के रुकने और महिला के रेलिंग पार करने के बारे में कॉल आया था।


एक मीडिया एजेंसी के द्वारा एक अज्ञात पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया, “नहावा शेवा ट्रैफिक ब्रांच पेट्रोलिंग वन को एक कॉल आया कि शेलघर टोल नाका की ओर जाने वाली सड़क पर अटल सेतु पुल पर एक वाहन रुका हुआ है। एक महिला पुल की रेलिंग पार करके कुछ कर रही है।”

पुलिस को देखकर महिला ने समुद्र में कूदने की कोशिश की, लेकिन ड्राइवर ने उसे बालों से पकड़कर बचा लिया। चार कांस्टेबलों ने उसे बचाने के लिए जल्दी से क्रॉसिंग पार कर ली। इसके बाद महिला को नवी मुंबई के पुलिस स्टेशन ले जाया गया और उसके परिवार के सदस्यों को सूचित किया गया।

नहावा शेवा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक अंजुम बागवान ने कहा कि उसके परिवार ने दावा किया है कि महिला मानसिक रूप से परेशान है।

आपको बता दें कि इसी साल जुलाई में आर्थिक तंगी से परेशान एक 38 वर्षीय इंजीनियर ने अटल सेतु ट्रांस-हार्बर पुल से छलांग लगा दी थी। इससे पहले, मार्च में एक 43 वर्षीय महिला के पुल से कूदने की खबर आई थी।

Share:

Rail accident: कानपुर में पटरी पर हैवी बोल्डर इंजन की हुई टक्कर तो डिरेल हो गई साबरमती एक्स. की 22 बोगियां

Sat Aug 17 , 2024
कानपुर. यूपी (UP) के कानपुर (Kanpur) में आज सुबह रेल हादसा हो गया. यहां ट्रेन के 22 डिब्बे (22 bogies) पटरी से उतर (derailed) गए. इस हादसे को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) ने कहा है कि साबरमती एक्सप्रेस (Sabarmati Express) (वाराणसी से अहमदाबाद) का इंजन आज सुबह 2:35 बजे कानपुर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved