img-fluid

कुत्‍ते के ठाठ-बाट पर महिला कर रही लाखों रुपए खर्च, पीने को देती है शैंपेन

October 30, 2022

नई दिल्‍ली । एक मॉडल, कुत्ते के लिए बेहद महंगी शॉपिंग (expensive shopping) करने की वजह से चर्चा में है. डॉग लवर महिला (dog lover woman) ने अपने कुत्‍ते के ठाठ-बाट पर लाखों रुपए खर्च किए हैं. कुत्‍ते को मॉडल शैंपेन भी पिलाती हैं. बेहद शान की जिंदगी जी रहे इस कुत्‍ते के नहाने, नाखून बनाने और बाल कटवाने पर मॉडल हर सप्ताह 10 हजार रुपए खर्च करने का दावा करती है. यानी महीने के करीब 40 हजार रुपये.

डॉग लवर जू इसेन जोनास (Ju Isen Jonas) सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हैं. पालतू कुत्‍ते ‘फ्रांसिस्‍को’ पर वह जमकर पैसा उड़ाती हैं. इसेन ब्राजील (Brazil) की रहने वाली हैं. वह कुत्‍ते के लिए बेहद लग्‍जरी आइटम्‍स (luxury items) खरीदती रहती हैं. उन्‍होंने हाल में फ्रांसिस्‍को के लिए डिजाइनर बैग, डॉग फ्रेंडली शैंपेन और मछली के अंडे (fish eggs) खरीदे.

सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर इसेन के इंस्‍टाग्राम पर 15 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं. वह अपने कुत्‍ते फ्रांसिस्‍को को नॉन एल्‍कोहॉलिक डॉग शैंपेन और मछली के अंडे खिलाती हैं. इसेन ने कहा कि कुत्‍ते को सबसे बेहतर चीज खिलाना चाहती हैं, जो लगे कि वह मेरे लिए ही है.


बेहद दुलार और लाड-प्‍यार में उनका कुत्ता पल रहा है. इसेन ने कहा कि जिस तरह हम लोग साफ और तरोताजा रहना पसंद करते हैं और अपने नाखून कटवाते हैं. ये चीजें वह कुत्‍ते पर भी लागू करती हैं.

फ्रांसिस्‍को के कपड़े और अन्य चीजें भी इसेन फेमस ब्रांड से खरीदती हैं. इनमें कुत्‍ते को पहनाए जाने वाले Gucci कंपनी के कोट की कीमत 52 हजार रुपए, कुत्‍ते को ले जाने वाला Louis Vuitton कंपनी के डॉग कैरियर की कीमत 2 लाख रुपए है. वहीं जिस बाउल में फ्रांसिस्‍को खाना खाता है, उसकी कीमत भी 80 हजार रुपए के करीब है.

इसेन ने कहा वह सब कुछ निस्‍वार्थ करने की कोशिश करती हैं, ताकि उसे बेहतर लाइफस्‍टाइल मिल सके. हालांकि, इस कारण इसेन के फैन्‍स उन्‍हें ट्रोल भी करते हैं. लेकिन इसेन का कहना है कि लोग उनकी फीलिंग नहीं समझ पाएंगे. इसेन ने कहा कि उन्‍हें लोगों की बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता है. क्‍योंकि अगर वह फ्रांसिस्‍को के लिए कुछ महंगा खरीद रही हैं तो यह उनकी मर्जी है.

कुछ दिन पहले बेथानी स्‍टोक (Bethany Stokoe) नाम की महिला भी ऐसी ही वजहों से चर्चा में आई थी. वह भी अपने कुत्‍ते पर जमकर पैसा खर्च करती हैं. बेथानी 8 Staffordshire bull terrier नस्‍ल के कुत्‍तों को मैक्‍डोनाल्‍ड्स और स्‍टारबक्‍स जैसे रेस्‍टोरेंट में ले जाती हैं. यहां वह अपने कुत्‍तों के लिए बर्थडे पार्टी का भी आयोजन करती हैं.

Share:

साउथ कोरिया में सामूहिक जश्न के बीच मची भगदड़, 151 लोगों की मौत, कई घायल

Sun Oct 30 , 2022
नई दिल्ली । शनिवार रात हैलोवीन पार्टी (Halloween party) के दौरान साउथ कोरिया (South Korea) में जश्न मातम में बदल गया। कोरोना (corona) की तमाम पाबंदियों के तीन साल बाद लोग सामूहिक जश्न (mass celebration) के लिए एकत्र हुए थे। किसी को क्या मालूम यह उनकी जिंदगी की आखिरी रात साबित होगी। प्रत्यक्षदर्शियों की जुबानी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved