• img-fluid

    हवाई सफर में कोरोना संक्रमित हुई महिला, बाथरूम में रहना पड़ा 5 घंटे

  • January 01, 2022

    वॉशिंगटन। कोरोना वायरस (Corona virus) का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron Variant) दुनियाभर में कहर मचा रहा है. इसलिए ज्यादातर देशों ने अपने यहां कोरोना नियमों, आइसोलेशन और एयरपोर्ट पर कोविड टेस्ट अनिवार्य (Covid test mandatory at airport) कर दिया है. इस बीच अमेरिका में एक महिला को कोरोना पॉजिटिव (Covid Positive) आने के बाद फ्लाइट के बाथरूम में ही आइसोलेट होना पड़ा. शिकागो से आइसलैंड (Chicago to Iceland) की उड़ान के दौरान आधे रास्ते में कोविड टेस्ट (Covid Test) की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अमेरिकी महिला (American woman) को फ्लाइट की बाथरूम में पांच घंटे के लिए आइसोलेट (Isolate in the bathroom for five hours) कर दिया गया.



    मिशिगन की एक टीचर मारिसा फोटियो ने कहा कि 19 दिसंबर को यात्रा के दौरान उनके गले में दर्द होने लगा था. इसलिए वह तेजी से कोविड टेस्ट (Covid Test) करने के लिए बाथरूम गईं. टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई.
    फोटियो ने बताया कि उन्होंने एयरपोर्ट पर 2 पीसीआर टेस्ट और 5 रैपिड टेस्ट कराए थे. सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, लेकिन फ्लाइट में करीब डेढ़ घंटे बाद उन्हें गले में खराश की शिकायत हुई. फिर से रैपिड टेस्ट कराना पड़ा और रिपोर्ट पॉजिटिव आई.
    फोटियो कहती हैं, ‘फ्लाइट में बोर्डिंग के बाद ही मुझे कुछ दिक्कत आ रही थी. मेरे दिमाग में कई चीजें चल रही थी. फिर मैंने खुद को हिम्मत देते हुए कहा कि मैं तो बस एक और बार टेस्ट कराने जा रही हूं. सब ठीक ही होगा. मगर रिपोर्ट देखकर मेरे होश उड़ गए. मैं कोरोना संक्रमित थी.’
    रिपोर्ट को मुताबिक, फोटियो ने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले ली है. बूस्टर शॉट भी लगा लिया है. वह हर हफ्ते अपना कोविड टेस्ट कराती हैं, क्योंकि वह अशिक्षित आबादी के साथ काम करती हैं. फिलहाल फोटियो सफर के बाद अपने घर पर कुछ दिन के लिए आइसोलेट हैं.

    Share:

    Apple के खिलाफ भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने दिए जांच के ओदश, जानें पूरा मामला

    Sat Jan 1 , 2022
    नई दिल्ली। अमेरिकी टेक दिग्गज और आईफोन (iPhone) बनाने वाली कंपनी एप्पल (Apple) को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, देश के एंटी-ट्रस्ट रेगुलेटर भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग यानी सीसीआई (Competition Commission of India – CCI) ने कथित अनुचित व्यावसायिक गतिविधियों को लेकर एप्पल (Apple) के खिलाफ जांच का आदेश (Order of inquiry against Apple) दिया है. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved