राजगढ़। सारंगपुर थाना (Sarangpur police station) क्षेत्र में रहने वाली महिला ने वहीं के एक व्यक्ति पर कमरे में बंधक बनाकर दुष्कर्म और किसी से कहने की बात पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शुक्रवार को मौके से फरार आरोपित के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।
पुलिस के अनुसार सारंगपुर (Sarangpur) निवासी महिला ने बताया कि बीती रात वार्ड नं. तीन थाना सारंगपुर निवासी शफीक अंसारी बहला-फुसलाकर अपने घर ले गया और जबरन खोटा काम किया। किसी से कहने की बात पर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 342, 376, 506 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।