img-fluid

महिला को Zomato ऑर्डर कैंसिल करना पड़ा भारी, डिलिवरी ब्वॉय ने मुक्का जड़ तोड़ी नाक

March 10, 2021

मुंबई। एक महिला को Zomato से ऑर्डर कैंसिल करना भारी पड़ गया क्योंकि डिलिवरी ब्वॉय ने मुक्का जड़ के उसकी नाक ही तोड़ दी। दरअसल, डिलीवरी में देरी होने पर महिला ने ऑर्डर कैंसिल दिया था जिससें वो आग बबूला हो गया और यह हरकत कर बैठा। हाल ही में इस महिला का वीडियो इंटरनेट पर आया है जिसमें वो अपनी घटना बयां करती नजर आती है।

महिला ने बताया कि उसने आधा दरवाजा खोलकर जैसे ही खाना लेने से इनकार कर दिया डिलिवरी ब्वॉय गुस्से में आ गया। वो महिला से बहस करने लगा और फिर घर के अंदर घुस कर खाना रख दिया। महिला ने जब घर में घुसने का विरोध किया तो डिलिवरी ब्वॉय ने उस पर खीजते हुए पूछा कि क्या वो उसका नौकर है और एक घूंसा नाक पर मार दिया।

इसके बाद डिलिवरी ब्वॉय वहां से फरार हो गया और किसी ने भी महिला की मदद नहीं की। इस वाकया ने मुझे बेहद डरा दिया। इसके बाद मैं अस्पताल गई जहां मैने अपना इलाज करवाया। मेरी वर्तमान स्थिति बात करने लायक भी नहीं है। वीडियो में महिला ने बताया कि हालांकि बेंगलुरु पुलिस ने उनकी मदद की और उन्हें आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया। महिला ने वीडियो में बताया कि वो सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है।

महिला के आरोपों पर जोमैटो ने भी सफाई दी है। कंपनी ने कहा है कि इस घटना के लिए हम माफी मांगते हैं। कंपनी के स्थानीय अधिकारी उनसे संपर्क करेंगे और जो भी सहायता पुलिस जांच या फिर मेडिकल के लिए जरूरी होगी वो उपलब्ध कराएंगे। इतना ही नहीं कंपनी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा नहीं होगी और जिसने भी ऐसा किया है उसके खिलाफ कंपनी सख्त कार्रवाई भी करेगी।

Share:

थायराइड मरीजों के लिए बेहद लाभदायक है नारियल, जानिए कैसें करें इस्‍तेंमाल

Wed Mar 10 , 2021
आज के समय में मानव में कई प्रकार की समस्‍या से जूझ रहें हैं ऐसी ही एक समस्‍या है थायरॉइड तितली के आकार की एक ग्रंथि है जो गर्दन के अंदर और कॉलरबोन के ठीक ऊपर मौजूद होती है। यह एक प्रकार की एंडोक्राइन ग्रंथि है जो शरीर में थायरॉइड हार्मोन का निर्माण करती है। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved