पन्ना। जिले की हीरा खदानों में निकलने वाले बेशकीमती हीरे (precious diamonds) कब किसकी किस्मत चमका दे इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है, ऐसा ही कुछ चमेली रानी के साथ हुआ जब उसे खदान में एक चमचमाता हुआ हीरा (sparkling diamond) मिला, जिसे देख कर महिला की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। पन्ना जिला मुख्यालय से लगे ग्राम इंटवाकला की महिला चमेली रानी अब लखपति बन चुकी है, यह नायाब हीरा कृष्णा कल्याणपुर पटी की उथली हीरा खदान से मिला है।
बता दें कि चमेली रानी के द्वारा हीरा कार्यालय से पट्टा बनवा कर खदान लगाई थी कई महीनों की मेहनत के बाद आज महिला को खदान से चमचमाता हुआ 2.08 कैरेट का जेम क्वालिटी का हीरा मिला जिसे देख महिला की आंखें चौंधिया गई। महिला के द्वारा अपने पति के साथ हीरा कार्यालय पहुंचकर इस हीरे को जमा किया वही महिला के पति अरविंद सिंह का कहना है कि हीरे की नीलामी से मिलने वाले पैसों से अब वह पन्ना में जमीन खरीद कर अपने सपनो का घर बनाएंगे। हीरा पारखी की माने तो यह जेम्स क्वालिटी का हीरा है जिसकी हीरा मार्केट में अच्छी डिमांड रहती है। हीरे की अनुमानित कीमत करीब 8 से 10 लाख रुपये बताई जा रही है। इस हीरे को आगामी हीरो की नीलामी में रखा जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved