• img-fluid

    बैतूल में महिला ने दिया तीन बच्चियों को जन्म, तीनों स्‍वस्‍थ्‍य

  • December 09, 2021

    बैतूल । एक महिला ने एक के बाद एक तीन बच्चियों को जन्म (birth to three girls) दे दिया। महिला की पहले से तीन बच्चियां थी। अब कुल मिलाकर महिला की 6 बच्चियां हो गई हैं। तीन जन्म लेने वाली बच्चियां सहित प्रसूता स्वस्थ्य (maternity health with girls) हैं। तीन बच्चियों में से दो का प्रसव 108 में एवं एक का जिला अस्पताल में हुआ है। इस मामले में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. मनीष अलेक्जेंडर का कहना है कि ऐसे मामले रेयर होते हैं जो कि करीब 10 लाख या इससे अधिक में होते हैं। हालांकि प्रसव के पूर्व की गई जांच में यह बात सामने आ जाना चाहिए था क्योंकि यह बेहद रिस्की होता है। डॉक्टर का कहना है कि जच्चा-बच्चा स्वस्थ्य हैं।

    जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय से करीब 65 किमी दूर भैंसदेही विकासखंड अंतर्गत ग्राम माजरवानी निवासी आदिवासी महिला रूकमणी पत्नी सीताराम को प्रसव पीड़ा होने पर जननी एक्सप्रेस के लिए फोन लगाया गया, लेकिन जननी एक्सप्रेस की हड़ताल होने से उसके नहीं पहुंचने पर परिजनों ने 108 को काल किया। इसके बाद मौके पर 108 पहुंची और गर्भवती को लेकर भैंसदेही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची। जहां जांच उपरांत ज्ञात हुआ कि महिला के पेट में तीन बच्चे हैं। इसके बाद भैंसदेही से 65 किमी. दूर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।



    बुधवार रात्रि में ही 108 भैंसदेही से गर्भवती महिला रूकमणी बाई को लेकर जिला अस्पताल आ रही थी तभी रात्रि में में ही 108 में ही महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हुई और डिलेवरी भी हो गई। 108 एम्बुलेंस के ईएमटी योगेश पवार ने बताया कि 108 के पैरामेडिकल स्टाफ दुर्गेश गिरी और विनोद बंजारे कि मदद से उन्होंने रास्ते में ही महिला का प्रसव कराया। अस्पताल लाते समय एम्बुलेंस में ही उसका प्रसव हो गया। जहां उसने दो बेटियां जन्मी। जब वह अस्पताल पहुंची तो यहां फिर एक बेटी का जन्म हो गया। एक साथ तीन बेटियों को जन्म देने वाली इस महिला की पहले से ही तीन बेटियां है। जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ्य है।

    108 एम्बुलेंस के ईएमटी योगेश पवार ने बताया कि 108 के पैरामेडिकल स्टाफ दुर्गेश गिरी और विनोद बंजारे कि मदद से उन्होंने रास्ते में ही महिला का प्रसव कराया। महिला को थ्री बेबी होने के कारण रैफर कर दिया गया था। लेकिन रास्ते में ही महिला ने दो बच्चियों को जन्म दिया। ईएमटी के मुताबिक जहां झल्लार के पास महिला ने एक बच्ची को एंबुलेंस में जन्म दिया और दूसरी बच्ची ने ताप्ती घाट पर जन्म लिया और तीसरी बच्ची ने जिला अस्पताल में जन्म लिया तीनों बच्चियां स्वस्थ है।

     

    दुर्लभ है ये जन्म

    एक साथ तीन बच्चों को जन्म देना दुर्लभ स्तिथि है। शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मनीष अलेक्जेंडर ने बताया कि ऐसे ट्रिपल बेबी का जन्म एक साथ साधारण नहीं है। यह रेयर है। दस लाख या उससे भी ज्यादा मामलों में ऐसा एक मामला सामने आता है।

     

    तीन बेटियां पहले से, घर वाले खुश

    पहले से तीन बेटियों की मां रुक्मणि और उनके परिजन एक साथ तीन बेटियों के जन्म से खुश हैं। रुकमणी की माता टोटे बाई ने बताया कि परिवार तीन बेटियों के जन्म से खुश है। वे अस्पताल छोड़कर घर चले गए।

     

    Share:

    बिपिन रावत के चित्र की 100 फिट में बनाई रंगोली दीप जलाकर दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

    Thu Dec 9 , 2021
    भोपाल। हेलीकॉप्टर दुर्घटना के शिकार हुए देश के प्रथम CDS जनरल बिपिन रावत समेत 12 अन्य सैन्य अधिकारियों व कर्मियों के निधन पर गुरुनानक मंडल अध्यक्ष राकेश कुकरेजा ने गमगीन माहौल में 100 फिट की रंगोली में चित्र पर  छेत्रीय नागरिकों के साथ शहीद स्मारक गेट पर दीप प्रज्ज्वलित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि देकर देश के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved