सियोल । दक्षिण कोरिया (South Korea) में 34 वर्षों में पहली बार एक महिला ने एक साथ पांच बच्चों को जन्म दिया है। सियोल नेशनल यूनिवर्सिटी एंड हॉस्पिटल (Seoul National University and Hospital) में महिला का इलाज करने वाले चिकित्सकों ने बताया कि महिला ने एक लड़का और चार लड़कियों को एक साथ जन्म दिया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इन बच्चों का जन्म ऑपरेशन से हुआ। प्रोफेसर जुंग जोंग क्वान के नेतृत्व में 30 सदस्यीय मेडिकल टीम ने यह ऑपरेशन किया। इससे पहले इसी अस्पताल में साल 1987 में इसी तरह एक साथ पांच बच्चे पैदा हुए थे। नवजात शिशु सामान्य बच्चों से हल्के और छोटे हैं, लेकिन इनके साथ कोई स्वास्थ्य समस्या नहीं है। इन बच्चों के माता-पिता, सेना में कैप्टन हैं। इनकी शादी साल 2018 में हुई थी।
इन बच्चों की मां ने आर्टीफिशियल इंसेमिनेशन के जरिए गर्भ धारण किया। गर्भ में छह शिशु थे, जिसमें से एक की मौत हो गई। महिला ने प्रोफेसर क्वान और उनकी टीम को धन्यवाद दिया है। एजेंसी
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved