पटना । बिहार (Bihar) के कटिहार शहर (Katihar city) के सदर अस्पताल (Sadar Hospital) में कुदरत का करिश्मा देखने को मिला. इस करिश्मा को देख लोग कलयुग में भगवान का अवतार मानने लगे है. कुदरत का यह करिश्मा अस्पताल के प्रसूति विभाग में देखा गया, जहां मुफस्सिल थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला ने चार हाथ-पैर वाले बच्चे (Four Hand-Legged Children) को जन्म दिया.
दरअसल, थाना क्षेत्र के हफ़्लागंज गांव से आई महिला द्वारा अनोख बच्चे को जन्म देने की बात पूरे अस्पताल में आग की तरह फैल गई. ऐसे में प्रसूति वार्ड के बाहर लोगों की भीड़ लग गई. सभी कौतूहलवश बच्चे को देखने की कोशिश कर रहे थे. वहीं, उसकी फोटो ले रहे थे.
बता दें कि अद्भुत बालक को जन्म देने के बाद जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. हालांकि, बच्चे के पिता राजू साह ऐसे बच्चे के जन्म के बाद खुद भी हैरान हैं. उन्होंने कहा कि अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में इन कठिनाइयों के संदर्भ में कभी कोई बात सामने ही नहीं आई. ना ही डॉक्टरों ने उन्हें कुछ भी बताया कि गर्भ में पल रहे नवजात की स्थिति क्या है.
इस संदर्भ में सदर अस्पताल की चिकित्सक डॉ. शशिकिरण ने कहा कि इसे अद्भुत बालक नहीं, फिजिकली दिव्यांग कहेंगे. गर्भावस्था के दौरान किसी कारणवश ऐसे बड़े बालक का जन्म हुआ है, जिसे ऑपरेशन कर प्रसूता की शरीर से बाहर निकाला गया है. वहीं, अस्पताल में इस नवजात बालक का देखभाल करने वाली वृद्ध कलावती का कहना है कि यह कुदरत का करिश्मा है. कलयुग में भगवान ने अवतार लिया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved