ग्वालियर। चलती ट्रेन (moving train) में गर्भवती महिला (pregnant woman) को पेट मे तेज दर्द हुआ तो ट्रेन (Train) में सवार महिला सहयात्री उसके पास आ गई। उनकी मदद से महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया। ट्रेन जब ग्वालियर स्टेशन (Gwalior Station) पर रूकी तो आरपीएफ की महिला आरक्षकों ने तुरत ही ट्रेन पर पहुंचकर महिला को ट्रेन से उतारकर उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया। महिला सहयात्री और आरपीएफ टीम की वजह से महिला ओर उसका बच्चा दोनो ही सुरक्षित है।
ऑपरेशन मातृ शक्ति के तहत गाड़ी सं या 22182 के जनरल कोच सं या डी-2 में आगरा-धौलपुर के मध्य रात को महिला यात्री की डिलिवरी की खबर ग्वालियर स्टेशन को पमिली। अटेंड करे। उक्त सूचना पर एसआई शैलेन्द्र सिंह ठाकुर, एएसआई नरोत्तम मीना, एलसीटी अर्चना सिंह द्वारा उक्त गाड़ी को ग्वालियर स्टेशन पर अटेंड किया गया। गाड़ी को डिपटी एसएस अरविंद शर्मा, हेड टीसी विकास श्रीवास्तव,जितेन्द्र कुमार,वरिष्ठ नर्सिंग अधीक्षक, मय स्टाफ उपस्थित रहे। महिला यात्री साधना को एलसीटी अर्चना सिंह, नरोत्तम मीना तथा 108 एंबुलेंस स्टाफ की मदद से सकुशल गाड़ी से उतारकर 108 एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय मुरार ले जाकर प्रसूति वार्ड में भर्ती किया गया। महिला यात्री के पति योगेश ढीमर ने बताया कि उक्त गाड़ी के आगरा स्टेशन निकलने के बाद उसकी पत्नी को लेवर पेन हुआ तथा आगरा-धौलपुर के मध्य महिला सहयात्रियों कि मदद से डिलिवरी हो गई। यात्री दिल्ली से कटनी तक जनरल टिकट सं या 95807167 पर कोच डी-2 में यात्रा कर रहे थे। जच्चा-बच्चा (लडक़ा) दोनो स्वस्थ है।