• img-fluid

    Morena District में रेत माफिया के लिए खौफ बनी महिला वन अधिकारी

  • June 15, 2021

    भोपाल। मुरैना जिले (Morena District) में वन विभाग व SAF की टीम पर रेत माफियाओं का हमला आम बात है। ऐसे में एक महिला वन अधिकारी बेखौफ होकर अपने कर्तव्य को अंजाम दे रही हैं। रेत माफिया के लिए चुनौती बन गई इस महिला वन अधिकारी का नाम है श्रद्धा पांढरे। वे SDO के पद पर कार्यरत हैं। बीते डेढ़ महीने में SDO श्रद्धा पांढरे (Shraddha Pandre) पर रेत माफिया 8 बार हमले कर चुका है, फिर भी वे अवैध रेत के मामले में कार्रवाई और माफिया का सामना करने से पीछे नहीं हटतीं। अपने डेढ़ साल के बेटे को घर पर नौकर के भरोसे छोड़कर वह दिन-रात कार्रवाई में जुटी हैं। वन टीम पर हमले की शुरुआत 24 अप्रैल को आरटीओ बैरियर (RTO Barrier) व वन चौकी के बीच सोलंकी पेट्रोल पंप के पास हुई, जब अवैध रेत के ट्रैक्टर-ट्रॉली (Tractor-Trolley) को पकड़ लिया। इसी दौरान तेज रफ्तार में एक खाली ट्रैक्टर-ट्रॉली (Tractor-Trolley) आई, जिसने वन विभाग के डंपर में टक्कर मारी। ट्रैक्टर पर सवार एक माफिया ने कट्टा निकाला और एसडीओ श्रद्धा (SDO Shraddha) की गाड़ी पर एक गोली दाम दी। 22 मई को रजिस्ट्रार ऑफिस (Registrar Office) के पास हुआ। यहां अवैध रेत से भरी दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को घेराबंदी कर पकड़ लिया। इसके बाद एक ट्रैक्टर सवार माफिया ने एसडीएओ श्रद्धा पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया। 5 मई को वन विभाग के नाके पर हुआ। वन विभाग की टीम ने अवैध रेत के ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ा तो ट्रैक्टर सवार रेत माफिया ने कट्टा निकालकर एक वनकर्मी की कनपटी पर लगा दिया और गोली मारने की धमकी देकर वहां से भाग निकला।

    Share:

    WTC Final को लेकर ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान का बड़ा दावा, बताया- कौन जीतेगा

    Tue Jun 15 , 2021
    मेलबर्न. ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान टिम पेन (Tim Paine) को यकीन है कि पहले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (World Test Championship) में न्यूजीलैंड को हराकर भारत विजयी होगा. दुनिया की शीर्ष दो टेस्ट टीमें भारत और न्यूजीलैंड (Indian vs New Zealand) 18 जून से साउथेम्प्टन में फाइनल मुकाबला खेलेंगी. इस टूर्नामेंट को लेकर दुनियाभर के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved