इंदौर। एक महिला की घर की तीसरी मंजिल से गिरकर संदेहास्पद तरीके से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले महिला के देवर की भी मौत हो गई थी।
मल्हारगंज पुलिस ने बताया कि इतवारिया बाजार मोती महल में रहने वाली रेखा पति मनोज जैन को ऊंचाई से गिरने के चलते अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। पति मनोज का कहना है कि सफाई करने के दौरान अनियंत्रित होकर रेखा तीसरी मंजिल से गिर गई थी। हालांकि पुलिस का कहना है कि इस बात की जांच की जा रही है कि वह हादसे का शिकार हुई या साजिश का। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मरच्यूरी में रखवाया है। इसके बाद रेखा के मायकेवालों के बयान भी होंगे, जिसमें पता लगाने का प्रयास किया जाएगा कि उसे किसी बात की परेशानी तो नहीं थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved