उज्जैन। उज्जैन में इलाज कराने आई महिला बंदी जिला अस्पताल से फरार हो गई है। बताया जा रहा है कि सेंट्रल जेल में बंद एक महिला बंदी के इलाज के दौरान जिला अस्पताल से चकमा देकर फरार हो जाने का मामला सामने आया है। जेल प्रशासन ने लापरवाही बरतने वाले एक महिला व एक पुरुष प्रहरी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। बंदी की तलाश में पुलिस की टीम ने उसके घर पर छापा मारा, लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है।
जेल अधीक्षक अलका सोनकर ने बताया कि देवास रोड स्थित नागझिरी निवासी सुनीता सोलंकी पिछले साल सितंबर महीने से धोखाधड़ी के एक मामले में जेल में बंद थी। गुरुवार की रात करीब 10 बजे उसने सीने में दर्द की शिकायत की। जेल अस्पताल में डॉक्टर ने चेकअप किया तो ब्लडप्रेशर नॉर्मल नहीं था। लिहाजा, उसे रात में ही महिला प्रहरी प्रेमलता कटारा और पुरुष प्रहरी विष्णुलाल के साथ जिला अस्पताल भेज दिया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान सुनीता चार से पांच बार टॉयलेट गई। इसी बीच मौका पाकर वह टॉयलेट की खिड़की में लगी जाली को उखाड़कर फरार हो गई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved