img-fluid

पंजाब में गुरुद्वारे के पास शराब पी रही महिला को मारी गोली

May 15, 2023

पटियाला। शहर के गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब में बेअदबी का मामला सामने आया है। गुरुद्वारे में सरोवर के पास बैठकर शराब (Liquer) पी रही महिला (Women) की एक व्यक्ति ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना में गोली के छर्रे लगने से एक सेवादार घायल हो गया। जानकारी के अनुसार, मृत महिला की पहचान परमिंदर कौर के रूप में हुई है जो पटियाला की रहने वाली बताई जा रही है, जबकि घायल की पहचान सेवादार सागर मल्होत्रा के रूप में हुई है। घटना रविवार देर शाम गुरुद्वारा साहिब में सरोवर के पास घटी, जब उक्त महिला शराब पी रही थी।  जब सेवादार ने उसे रोका तो महिला ने बोतल तोड़ दी और उसके हाथ पर वार कर दिया। इसी दौरान वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति ने पिस्टल (Pistol) निकाल कर महिला पर फायरिंग कर दी, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। 


इस दौरान पास खड़े सेवादार को गोली के छर्रे लग गए। दोनों को सरकारी अस्पताल लाया गया जहां महिला को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि सेवादार सागर का इलाज चल रहा है। पुलिस गुरुद्वारा साहिब पहुंची तथा मौके का जायजा लिया। पुलिस ने अस्पताल में भर्ती सेवादार के बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

Share:

दिल्ली-NCR से लेकर पंजाब तक....अब 12 गैंग के 25 गुर्गों पर सुरक्षा एजेंसियों की पैनी नजर

Mon May 15 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi) । तिहाड़ जेल में हुई गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया (Gangster Tillu Tajpuria) की हत्या के बाद दिल्ली-एनसीआर की 12 गैंग के करीब 25 गुर्गों पर सुरक्षा एजेंसियों की पैनी नजर है। ये गुर्गे दो खेमों में बंटे इन गैंग से जुड़े हैं। इसमें से ज्यादातर दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) से लेकर पंजाब की जेलों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved