मुंबई। अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की हालिया रिलीज पुष्पा 2 (Pushpa 2) के प्रीमियर के मौके पर हैदराबाद के एक थिएटर में मची भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी. इस मामले में अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने अपने एक्स हैंडल से एक वीडियो पोस्ट कर प्रतिक्रिया दी है.
अल्लू ने पोस्ट में क्या लिखा?
अल्लू ने 3 मिनट 47 सेकेंड का वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा है, ”संध्या थिएटर में हुई दुखद घटना से दिल टूट गया है. इस कठिन समय में मेरी हार्दिक संवेदनाएं मृतक के परिवार के साथ हैं. मैं उन्हें आश्वस्त करना चाहता हूं कि इस दर्द में वो अकेले नहीं हैं. और मैं पर्सनली फैमिली से जाकर मिलूंगा.”
एक वीडियो में अल्लू तेलुगु में कहते हैं कि वो थिएटर गए थे जहां दर्शकों की भारी भीड़ को अंदाजा नहीं था. और उन्हें अगली सुबह उनकी एक फैन की मौत के बारे में पता चला.
View this post on Instagram
वीडियो में अल्लू अर्जुन ने ये भी बताया कि उन्होंने मृतक महिला के परिवार को 25 लाख रुपये दिए हैं. इसके अलावा वो न सिर्फ उनके मेडिकल खर्चों को भी देंगे बल्कि भविष्य में बच्चों की हर जरूरत भी पूरी करेंगे और उनका ख्याल रखेंगे. इसके बाद उन्होंने दर्शकों से अनुरोध भी किया कि जब भी वो सिनेमाघरों में जाएं तो सावधानी बरतें.
गुरुवार को पुष्पा 2 के प्रीमियर शो में अल्लू अर्जुन भी हैदराबाद के संध्या थिएटर पहुंचे थे. इसी दौरान हुई धक्का-मुक्की और भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई और उनके दो बेटों को आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा. इस मामले में अल्लू सहित उनकी सिक्योरिटी टीम और थिएटर मैनेजमेंट के खिलाफ मृतक के परिवार की शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 105 और 118 (1) के तहत मामला दर्ज किया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved