img-fluid

Pushpa 2 की स्क्रीनिंग में गई महिला की जान, अल्लू अर्जुन ने परिजनों को दिए 25 लाख रूपए

December 07, 2024

मुंबई। अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की हालिया रिलीज पुष्पा 2 (Pushpa 2) के प्रीमियर के मौके पर हैदराबाद के एक थिएटर में मची भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी. इस मामले में अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने अपने एक्स हैंडल से एक वीडियो पोस्ट कर प्रतिक्रिया दी है.

अल्लू ने पोस्ट में क्या लिखा?
अल्लू ने 3 मिनट 47 सेकेंड का वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा है, ”संध्या थिएटर में हुई दुखद घटना से दिल टूट गया है. इस कठिन समय में मेरी हार्दिक संवेदनाएं मृतक के परिवार के साथ हैं. मैं उन्हें आश्वस्त करना चाहता हूं कि इस दर्द में वो अकेले नहीं हैं. और मैं पर्सनली फैमिली से जाकर मिलूंगा.”

एक वीडियो में अल्लू तेलुगु में कहते हैं कि वो थिएटर गए थे जहां दर्शकों की भारी भीड़ को अंदाजा नहीं था. और उन्हें अगली सुबह उनकी एक फैन की मौत के बारे में पता चला.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Allu Arjun (@alluarjunonline)




वीडियो में अल्लू अर्जुन ये भी कहते हैं कि जब उन्हें इस बारे में पता चला तो उनकी टीम, डायरेक्टर सुकुमार सभी लोग शॉक्ड हो गए. अल्लू ने आगे ये भी बताया कि वो सालों से थिएटर्स जाते रहे हैं लेकिन ऐसा कभी कुछ नहीं हुआ था. जैसे हमें इस बात की जानकारी मिली हममें से अब किसी का भी मन जश्न मनाने का नहीं कर रहा. हम फिल्में लोगों के एंटरटेनमेंट के लिए बनाते हैं. ऐसे में ऐसा कुछ हो जाना कुछ ऐसा है कि जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है.

वीडियो में अल्लू अर्जुन ने ये भी बताया कि उन्होंने मृतक महिला के परिवार को 25 लाख रुपये दिए हैं. इसके अलावा वो न सिर्फ उनके मेडिकल खर्चों को भी देंगे बल्कि भविष्य में बच्चों की हर जरूरत भी पूरी करेंगे और उनका ख्याल रखेंगे. इसके बाद उन्होंने दर्शकों से अनुरोध भी किया कि जब भी वो सिनेमाघरों में जाएं तो सावधानी बरतें.

गुरुवार को पुष्पा 2 के प्रीमियर शो में अल्लू अर्जुन भी हैदराबाद के संध्या थिएटर पहुंचे थे. इसी दौरान हुई धक्का-मुक्की और भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई और उनके दो बेटों को आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा. इस मामले में अल्लू सहित उनकी सिक्योरिटी टीम और थिएटर मैनेजमेंट के खिलाफ मृतक के परिवार की शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 105 और 118 (1) के तहत मामला दर्ज किया है.

Share:

सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व IAS से रातभर पूछताछ करने पर ED को लगाई लताड़, कहा- यह तो बहुत ही डरावना है

Sat Dec 7 , 2024
नई दिल्‍ली । छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले (Chhattisgarh liquor scam case) में पूर्व आईएएस अधिकारी अनिल टुटेजा (Anil Tuteja) से रातभर पूछताछ और फिर सुबह के 4 बजे गिरफ्तारी को लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने ईडी (Ed) को लताड़ लगाई है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यह बहुत ही ‘डरावना’ है। जस्टिस अभय एस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved