img-fluid

प्रसव के बाद महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

July 28, 2022

  • एसडीएम, तहसीलदार, सीएसपी पहुंचे मौके पर

विदिशा। बुधवार दोपहर जिला अस्पताल के प्रसूती वार्ड में भर्ती गजार मूडऱा की 25 वर्षीय लक्ष्मीबाई पत्नि सुनील अहिरवार की प्रसव के बाद मौत होने का मामला सामने आया है। परिजनों ने उसके पलंग से गिरकर मौत होने का आरोप लगाया तो वहीं डाक्टरों ने ज्यादा ब्लडिंग होने के कारण मौत होने की बात कही है।
जिला अस्पताल के प्रसूती वार्ड में दोपहर में कुछ लोगों द्वारा हंगामा किया गया। बताया गया कि गजार मूडऱा निवासी सुनील अहिरवार अपनी पत्नि लक्ष्मी अहिरवार को लेकर मंगलवार की शाम को जिला अस्पताल के प्रसूती वार्ड में प्रसव पीड़ा के बाद लेकर आए थे। जहां बुधवार को नोर्मल डिलेवरी से उन्होंने बच्चे को जन्म दिया। बच्चे को एसएनसीयू में रखवाया गया। प्रसव के कुछ समय बाद प्रसूता लक्ष्मीबाई की मौत हो गई। इसी मामले को लेकर पति सुनील और उनकी बहन ने वहां हंगामा कर दिया। इस हंगामे में अस्पताल में मौजूद अन्य मरीजों के परिजनों ने भी साथ दिया। इधर हंगामे की खबर लगते ही एसडीएम गोपालसिंह वर्मा, सीएसपी विकास पांडे, तहसीलदार सरोज अग्निवंशी, कोतवाली टीआई आशुतोष सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर आए। हंगामे को शांत कर जांच कर कार्यवाही की बात कही। एसडीएम गोपालङ्क्षसह वर्मा ने बताया कि शुरूआती जांच में डाक्टरों द्वारा ब्लडिंग ज्यादा होने के कारण मौत होने की बात कही गई है। मृतका का डाक्टरों की टीम द्वारा पीएम कराया जाएगा, मौत की सही वजह पीएम रिपोर्ट में सामने आएगी।


इनका कहना है
मैं अपनी पत्नि को कल जिला अस्पताल लेकर आया था। जहां बुधवार को नॉर्मल डिलेवरी हुई है। नर्स डिलेवरी के बाद पैसों की मांग कर रही थी। उनका बोलचाल ठीक नहीं था। पलंग से गिरने के कारण मौत होने की बात मेरी बहन ने मुझे बताई थी।
सुनील अहिरवार, मृतका का पति

हंगामे की सूचना मिली थी। मौके पर आकर पीडि़त परिवार से बातचीत की है। डाक्टरों के अनुसार ज्यादा ब्लीडिंग के कारण मौत होने की बात कही गई है। मामले की जांच की जा रही है।
गोपाल ङ्क्षसह वर्मा, एसडीएम

फोटो संलन-4

Share:

केंट गौशाला के बाहर दबंगों खनिज माफियाओं ने जमाया अवैध कब्जा

Thu Jul 28 , 2022
सोशल मीडिया पर पोस्ट तो धमकाने पहुंचे गुंडे प्रशासन नपा की अतिक्रमण विरोधी कार्यवाही पर प्रश्नचिन्ह गुना। प्रशासन व नगर पालिका के द्वारा अतिक्रमण विरोधी कार्यवाही ना करने से दबंगों भू माफियाओं गुंडों के हौसले बुलंदी पर हो गए हैं शहर में जगह-जगह गुमठियां रखकर सरकारी जमीन पर खुलेआम आसानी से कब्जे किए जा रहे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved