• img-fluid

    कोल्हान में माओवादी नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में महिला की गई जान

  • April 28, 2023


    रांची । झारखंड के कोल्हान प्रमंडल के सारंडा में (In Saranda of Kolhan Division of Jharkhand) माओवादी नक्सलियों द्वारा (By Maoist Naxals) किए गए आईईडी ब्लास्ट में (In IED Blast) शुक्रवार को एक महिला गांगी सुरीन (A Woman Gangi Surin) की जान चली गई (Died) । वह गोइलकेरा थाना क्षेत्र के पाताहातू की रहनेवाली थी।


    नक्सलियों ने कोल्हान प्रमंडल के जंगल से सटे तमाम इलाकों में बारूदी सुरंगें बिछा रखी हैं। इस साल अब तक यहां सात ग्रामीण माओवादियों के लगाए आईईडी बम की चपेट में आने से मारे गये हैं। तीन महीनों में बारूदी सुरंग विस्फोट की तकरीबन एक दर्जन वारदात अंजाम दी गई है और इसकी चपेट में डेढ़ साल से ज्यादा सुरक्षा बल के जवान भी घायल हैं।

    शुक्रवार की घटना के बारे में बताया गया कि वह गोइलकेरा थाना और मुफस्सिल थाने के बार्डर पर स्थित मारादीरी जंगल जंगल में लकड़ी लाने जा रही थी। इसी दौरान वह नक्सलियों के लगाये गये आईईडी की चपेट में आ गयी । एक जोरदार धमाका हुआ और मौके पर ही उसके चिथड़े हो गए।

    नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण पुलिस पूरी सतर्कता बरतते हुए सीआरपीएफ के जवानों के साथ रवाना होगी। गौरतलब है कि झारखंड के गुमला स्थित चैनपुर और बिशुनपुर के जंगलों में भी एक महीने में कई आईईडी ब्लास्ट हुए हैं। हाल में आईईडी ब्लास्ट से एक ग्रामीण महेंद्र महतो का पैर उड़ गया था, इसके बाद से वह अपाहिज होकर बैठा है। वहीं, जंगल में नक्सलियों को खोजने गये दो पुलिस के जवान भी घायल हो चुके हैं। जंगल में भोजन की तलाश में जानेवाले दर्जनों पशु भी आईईडी की चपेट में आकर जान गंवा चुके हैं।

    Share:

    पहलवानों के धरने के बीच बृजभूषण सिंह ने दिया बड़ा बयान

    Fri Apr 28 , 2023
    नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (Wrestling Federation of India) के चीफ बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ एफआईआर दर्ज (FIR registered) कर सकती है. महिला पहलवानों का उनपर शोषण का आरोप है. अब आरोपी बृजभूषण ने इसपर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि न्यायपालिका (Judiciary) पर उन्हें […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved