मथुरा: यूपी के मथुरा जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां की सुरीर कोतवाली इलाके में शादी से इनकार करने पर एक महिला की आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए गए. इस मामले में पुलिस ने एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
शादी करना चाहता था युवक
पुलिस ने बताया कि महिला ने युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. महिला अपने पति से अलग रहती है. महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि उसकी एक साल पहले बलदेव थाना क्षेत्र के एक गांव के युवक मनवीर से जान पहचान हुई थी और युवक उससे शादी करना चाहता था. पुलिस ने शिकायत के आधार पर बताया कि महिला युवक के झांसे में आ गई और दो-तीन महीने पहले युवक उसे अपने घर ले गया, जहां वह तीन दिन रही. इस दौरान ही युवक ने अपने मोबाइल फोन से महिला की अंतरंग फोटो और वीडियो बना लिए.
फेसबुक पर डाली वीडियो
इसके बाद महिला को पता चला कि युवक कोई कामकाज नहीं करता है तो उसने उससे शादी करने से इनकार कर दिया. फिर युवक ने महिला को बदनाम करने के मकसद से उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो फेसबुक पर डाल दीं. इस मामले में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजित वर्मा ने बताया कि महिला की तहरीर पर युवक मनवीर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और अब पुलिस को उसकी तलाश है. राजित वर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved