img-fluid

महिला सैंडल में छिपाकर ले जा रही थी 5 करोड़ की कोकेन! एयरपोर्ट पर ऐसे पकड़ाई

October 02, 2022

नई दिल्‍ली । सीमा शुल्क विभाग (Mumbai Airport Customs) ने मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (International Airport) पर एक महिला यात्री (Woman Passenger) को गिरफ्तार (Arrested) कर उसके सैंडल में छिपाए गए 4.9 करोड़ रुपये मूल्य का कोकीन (Smuggling Cocaine) बरामद किया. दरअसल, यह घटना बृहस्पतिवार (29 सितंबर) की है, जब मादक पदार्थ की तस्करी में जुटी महिला (Woman) को शक के आधार पर पकड़ लिया गया. अधिकारी ने बताया कि तलाशी के दौरान महिला के सैंडल (Sandal) में बने खोखले खांचों में छिपाकर रखा गया 490 ग्राम कोकीन बरामद किया गया.


मुंबई के सीमा शुल्क विभाग ने ट्वीट करके बताया कि कोकीन को छिपाने के लिए सैंडल में विशेष तरह के खांचे बनवाए गए थे. इसमें बताया गया कि यात्री को गिरफ्तार करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. बता दें कि महिला को मुंबई एयर पोर्ट के सीमा शुल्क विभाग ने शक के आधार पर रोका और तलाशी लेने पर पता चला कि वह 490 ग्राम कोकीन की तस्करी करने की कोशिश कर रही थी. फिलहाल, मुंबई एयरपोर्ट कस्टम ने महिला यात्री के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

इससे पहले पकड़ी गई थी 13 करोड़ की कोकीन
अधिकारियों ने कहा, “महिला को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.” इससे पहले एक अन्य मामले में मुंबई एयरपोर्ट कस्टम्स (Mumbai Airport Customs) ने मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (International Airport) पर 13 करोड़ रुपये मूल्य की 1.3 किलोग्राम कोकीन (Cocaine) जब्त की थी. पुलिस (Police) ने घाना के एक यात्री (passenger) को गिरफ्तार किया, जिसे 28 अगस्त को रोका गया था. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी ने अपने पेट में कोकीन छिपा रखा था. आरोपी को अस्पताल ले जाया गया और उसके पेट से 87 कैप्सूल बरामद किए गए थे.

Share:

ICC Cricket Rules: बदल गए क्रिकेट के ये नौ नियम, हाइब्रिड पिच की अनुमति, मांकडिंग में भी बदलाव

Sun Oct 2 , 2022
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के नए नियम एक अक्तूबर से प्रभावी हो रहे हैं। नए नियमों को बीसीसीआई अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली की अगुवाई वाली आईसीसी की मुख्य कार्यकारी समिति ने हाल ही में मंजूरी प्रदान की। यहां हम बता रहे हैं कि जिन नौ जरूरी नियमों में बदलाव हुआ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved