img-fluid

महाकाल मंदिर सहित अन्य सरकारी कार्यालयों में नौकरी दिलाने के नाम पर महिला से ठगी

December 11, 2023

  • 4 लाख 50 हजार लेने के बाद श्रम प्रकोष्ठ विभाग का फर्जी नियुक्ति पत्र भी भेजा-आरोपी गिरफ्तार

उज्जैन। उज्जैन के शास्त्री नगर निवासी एक महिला को महाकाल मंदिर सहित अन्य सरकारी विभागों में नौकरी दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति ने 4 लाख 50 हजार की धोखाधड़ी की है। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।


महाकाल मंदिर में नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवक ने महिला के साथ 4.50 लाख की धोखाधड़ी कर दी। युवक ने सहायक प्रशासक के साथ श्रम प्रकोष्ठ विभाग में नौकरी दिलाने का महिला को आश्वासन देकर फर्जी पत्र भी महिला को भेजा था। महिला की शिकायत पर नीलगंगा थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है। नीलगंगा थाना प्रभारी विवेक कनोडिय़ा ने बताया कि विनिता पति रजनीश गुप्ता 40 वर्ष निवासी शास्त्रीनगर 2021 तक महाकाल मंदिर में महिला सुरक्षाकर्मी का काम करती थी। जहां उसकी पहचान शुभम पिता मनीष गुप्ता 28 वर्ष निवासी यादवनगर उज्जैन से थाना हुई थी। नौकरी छोडऩे के बाद वर्ष 2022 मई में शुभम गुप्ता ने विनिता से संपर्क किया और सहायक प्रशासक के साथ अन्य किसी भी विभाग में सरकारी नौकरी दिलवाने का झांसा दिया। महिला विनिता गुप्ता उसकी बातों में आ गई और फरवरी 2023 तक उसे नौकरी के नाम पर 4 लाख 50 हजार रूपये दे दिए। सालभर में नौकरी नहीं मिलने पर विनिता ने नौकरी के नाम पर दिए रुपये लौटाने को कहा। शुभम गुप्ता रुपए नहीं दे पाया तब महिला को अपने साथ धोखाधड़ी होने का अहसास होते ही उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की बात कही तो शुभम ने उसे श्रम प्रकोष्ठ विभाग का फर्जी नियुक्ति पत्र बनाकर मोबाइल पर भेज दिया। लेकिन महिला को युवक शुभम पर विश्वास नहीं हुआ और महिला विनीता ने मामले की शिकायत आवेदन पुलिस को दे दिया। जांच के बाद मामले में नीलगंगा पुलिस ने शुभम के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा में प्रकरण दर्ज किया है। शनिवार रात पुलिस ने शुभम को हिरासत में ले लिया था। आरोपी को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया जहां 2 दिन का रिमांड पुलिस को सौंपा गया है। आरोपी से पूछताछ में इस तरह के धोखाधड़ी के और भी मामले सामने आ सकते हैं।

Share:

मालवा निमाड़ से कौन बनेगा मंत्री, बीजेपी की 9 महिला विधायकों ने जीता चुनाव

Mon Dec 11 , 2023
भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Bhopal) में बीजेपी ने शादार जीत (BJP won handsomely) दर्ज की है. 230 सीटों पर हुए विधानसभा चुनाव (elected assembly) में बीजेपी के 163 उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है और कांग्रेस 66 सीटों पर सिमट गई. तो वहीं मालवा निमाड़ (Malwa Nimar) ने एक बार फिर से बीजेपी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved