इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore of Madhya Pradesh) में सोमवार को एक दर्दनाक हादसे में दो मासूमों की मौत हो गई. दोनों मासूमों ने आग की चपेट में आने के बाद दम तोड़ दिया। बताया जाता है कि गुस्से में आकर महिला ने सोमवार देर रात एक झोंपड़ी में आग लगा दी। इसमें उसकी दो भतीजियों की जिंदा जलकर मौत हो गई। इस दर्दनाक मामले में आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के एक आला अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारी (Police officer) ने बताया कि बरखा का कथित तौर पर एक पुरुष से प्रेम प्रसंग को लेकर उसके दूसरे पति से विवाद हुआ था। झगड़े के दौरान मौजूद बरखा के पिता ने उसे थप्पड़ जड़ दिया था। अधिकारी ने बताया कि इस बात पर गुस्से में आकर बरखा ने अपने पिता की झोंपड़ी पर माचिस की तीली जलाकर फेंक दी। उसमें लगी जूट की बोरियों के कारण कच्चा मकान धू-धूकर जलने लगा। उन्होंने बताया कि आगजनी की घटना की विस्तृत जांच की जा रही है।
पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्रा (Police Commissioner Harinarayanachari Mishra) के मुताबिक मामला राजेंद्र नगर क्षेत्र की झुग्गी बस्ती का है। मामले में आरोपी बरखा मेड़ा (25) को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि बरखा ने पारिवारिक विवाद के दौरान गुस्से में आकर झोंपड़ी में आग लगा दी। इसमें उसके भाई की दो बेटियां – नंदू (चार वर्ष) और मुस्कान (छह वर्ष) सो रही थीं। मिश्रा ने बताया कि आगजनी की सूचना मिलते ही अग्निशमन दस्ते ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। वह खुद भी घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन इससे पहले ही दोनों बच्चियों की जिंदा जलकर मौत हो चुकी थी। पुलिस आयुक्त ने बताया कि आगजनी के वक्त बच्चियों के माता-पिता काम पर गए थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved