• img-fluid

    पेट की गैस बेचकर फेमस हुई थी महिला, महारानी एलिजाबेथ को दी श्रद्धांजलि

  • September 17, 2022

    डेस्क: कुछ वक्त पहले अमेरिका (American) की एक महिला (woman) ने सोशल मीडिया पर अपने अजीबोगरीब बिजनेस (business) के जरिए तहलका मचा दिया था. अमेरिकन रिएलिटी शो ’90 Day Fiancé’ से चर्चा में आईं स्टेफनी मैटो (Stephanie Matto) ने जितना टीवी पर नजर आकर नहीं कमाया उससे कहीं ज्यादा वो एक अजीबोगरीब काम (weird jobs) को कर के चर्चा में आ गई हैं. दरअसल, स्टेफनी कुछ वक्त पहले तक अंजान लोगों को कांच की बोतल में अपनी फार्ट (fart jar selling girl) यानी पेट की गैस बेचा करती थीं. यूं तो उन्होंने ये काम छोड़ दिया था मगर एक बार फिर वो सुर्खियों में आ गई हैं.

    डेली स्टार न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार स्टेफनी (Stephanie Matto tribute to Queen Elizabeth) ने ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ (Queen Elizabeth tribute by selling fart) को अपने बिजनेस के ही जरिए श्रद्धांजलि देने का फैसला किया. 31 साल की स्टेफनी को पिछले दिनों ज्यादा फार्ट (woman sell fart to Britisher to pay tribute to Elizabeth) करने की वजह से हार्ट अटैक पड़ा था जिसके बाद डॉक्टर ने उन्हें अपनी डाइट में बदलाव करने के लिए कहा. वो ज्यादा बिजनेस को बढ़ाने के लिए ऐसा खाना खाती थीं जिससे गैस भी ज्यादा बने. उससे उन्हें हार्ट अटैक पड़ा और उन्हें ये काम छोड़ना पड़ा. फिर उन्होंने एडल्ट कंटेंट साइट अनफिल्टर्ड पर अपने सीने का पसीना बोतल में भरकर अंजान लोगों को बेचना शुरू कर दिया.


    महारानी द्वारा खाए जाने वाले खाने से बनी फार्ट को बेचा
    आपको जानकर हैरानी होगी कि इस तरह के विचित्र बिजनेस से वो सिर्फ 1 हफ्ते में 37 लाख रुपयों से ज्यादा कमा लेती हैं. चलिए अब बताते हैं क्वीन को उनके द्वारा दी गई श्रद्धांजलि के बारे में. स्टेफनी फार्ट बेचने वाले बिजनेस को अलविदा कह चुकी थीं मगर 8 सितंबर को जब एलिजाबेथ की मौत हुई तो वो भी उससे काफी दुखी हुईं. उसी दौरान उन्हें ब्रिटेन के एक शख्स ने संपर्क किया और उनसे फार्ट खरीदने की डिमांड कर डाल. शख्स ने शर्त रखी कि स्टेफनी वैसा ही खाना खाएं जैसा क्वीन खाती थीं और उससे जो फार्ट बने, उसे स्टेफनी उस शख्स को बेच दें. चूंकि स्टेफनी खुद भी महारानी के मरने से दुखी थीं, उन्होंने श्रद्धांजलि देने के लिए फिर से फार्ट बेचने का निर्णय किया.

    1.5 लाख रुपये में गैस बेचकर महारानी को दी श्रद्धांजलि
    उन्होंने इंटरनेट पर रिसर्च की कि महारानी क्या खाती थीं. फिर उन्होंने पूरे एक दिन स्कोन, हिरन का मांस, बिस्कुट और बेक्ड बीन्स जैसी चीजें खाई. उसके बाद जो गैस बनी, उसे उन्होंने अपने कांच के जार में पैक कर उस शख्स को ब्रिटेन भेज दिया और बदले में उससे डेढ़ लाख रुपये से ज्यादा चार्ज किए. नीडटूनो नाम की वेबसाइट से बात करते हुए स्टेफनी ने कहा कि महारानी की गैस काफी अच्छी महकती होगी क्योंकि उनके द्वारा खाए जाने वाला खाना खाकर जब उन्होंने अपनी गैस को स्मेल किया तो वो अच्छी महक रही थी. उन्होंने कहा कि वो महारानी को श्रद्धांजलि देना चाहती थीं, बस इसी वजह से उन्होंने शख्स की डिमांड को मान लिया.

    Share:

    हैकर्स ने स्कूल मैसेजिंग ऐप को किया हैक, प्राइवेट चैट में भेजीं न्यूड तस्वीरें

    Sat Sep 17 , 2022
    नई दिल्ली: हैकर्स ने अमेरिका के 10 मिलियन टीचर्स, स्टूडेंट्स और उनके परिवार के सदस्यों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे एक लोकप्रिय स्कूल मैसेजिंग ऐप में सेंध लगा दी और फिर निजी चैट में न्यूड तस्वीरें पोस्ट कर दीं. एनबीसी न्यूज के अनुसार हैकर्स नें पेरेंट्स और टीचर्स के लिए बनाए गए Seesaw ऐप को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved