फरसखाना पुलिस स्टेशन (Police Station) में दर्ज धोखाधड़ी के मामले में आरोपी और क्रूज ड्रग्स मामले में NCB के स्वतंत्र गवाह किरण गोसावी को पुणे की अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। दरअसल कल ही कोर्ट ने उसके पुलिस हिरासत की अवधि का एक और दिन बढ़ा दिया था।
आर्यन खान ड्रग के बाद आए थे चर्चा में
किरण गोसावी तब चर्चा में आए थे, जब आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद उनकी सेल्फी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। इसके बाद पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में वारंट जारी किया। कई दिनों तक फरार रहने के बाद गोसावी की गिरफ्तारी हुई। इस बीच गोसावी के गार्ड रहे प्रभाकर सैल ने उनपर एनसीबी अधिकारियों के साथ मिलकर वसूली करने के आरोप लगाए हैं। इस मामले की जांच एनसीबी और मुंबई पुलिस की टीम कर रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved