मुंबई। आर्यन खान ड्रग केस(Aryan Khan Drugs Case) में हर दिन नया ट्विस्ट आ रहा है। आर्यन खान (Aryan Khan) को ड्रग केस(Drugs Case) में फंसाया गया है’, नवाब मलिक (Nawab Malik) के इस आरोप को और बल मिलता दिख रहा है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो Narcotics Control Bureau (NCB) द्वारा मुंबई तट के नजदीक एक क्रूज शिप (cruise ships) से कथित ड्रग्स की बरामदगी मामले के गवाह विजय पगारे (Witness Vijay Pagare) ने शनिवार को दावा किया कि अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को इस मामले में फंसाया गया है।
मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में गवाह विजय पगारे ने 4 नवंबर को मुंबई पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआईटी) के सामने अपना बयान दर्ज कराया। बयान में विजय पगारे ने दावा किया कि 2 अक्टूबर को क्रूज जहाज पर छापेमारी पूर्व नियोजित थी और बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को कुछ लोगों ने पैसा कमाने के लिए फंसाया था। बता दें कि नवाब मलिक ने भी आरोप लगाया था कि समीर वानखेड़े ने उगाही के लिए आर्यन खान को किडनैप किया था। गवाह विजय पगारे ने मराठी समाचार चैनल के साथ बातचीत में आरोप लगाया कि छापेमारी की कार्रवाई पूर्व नियोजित थी। इससे पहले इस मामले में एक और स्वतंत्र गवाह प्रभाकर सैल ने आरोप लगाया था कि एनसीबी के कुछ अधिकारियों ने आर्यन को छोड़ने के एवज में वसूली की कोशिश की थी। एनसीबी पहले ही इन आरोपों की जांच कर रही है। गौरतलब है कि मुंबई क्रूज ड्रग केस में 2 अक्टूबर को हुई छापेमारी के बाद अभिनेता शाहरुख खान के 23 वर्षीय बेटे आर्यन खान को 3 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद उन्हें इस मामले में करीब तीन हफ्ते बाद जेल से जमानत मिली थी। इससे पहले आर्यन ने ऑर्थर रोड जेल में करीब 28 दिन बिताने पड़े थे।