ग्वालियर। शादी-विवाह (wedding marriage) में मेहमान बुलाने से पहले यह जरूर जान ले कि उन्होंने कोरोना (corona) से बचाव के लिए दोनों टीके लगवाए हैं या नहीं। कहीं ऐसा न हो कि उन्हें विवाह स्थल से बैरंग लौटना पड़े। क्योंकि प्रशासन ने निर्णय लिया है कि होटलों व मैरिज गार्डनों में उन्हीं लोगों को प्रवेश मिलेगा, जो कोरोना से बचाव के लिए दोनों टीके लगवा चुके हैं। इसको लेकर जिला दण्डाधिकारी इच्छित गढ़पाले की अध्यक्षता में मंगलवार को होटल एवं मैरिज गार्डन संचालकों के साथ एक बैठक भी आयोजित की गई।
बैठक में विशेष रूप से डिप्टी कलेक्टर एवं अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा प्रशासन संजीव खेमरिया, खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश कुमार गुप्ता और होटल व मैरिज गार्डन एसोसिएशन के सचिव रामकुमार सिकरवार सहित होटल व मैरिज गार्डनों के संचालकगण मौजूद रहे।
बिना टीका लगवाए नहीं मिला प्रवेश, 33 को लगाए टीके: इधर कलेक्ट्रेट में प्रति मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई इस बार कुछ अलग अंदाज में हुई। जनसुनवाई कक्ष के बाहर खड़े कर्मचारियों द्वारा लोगों से कहा गया कि पहले टीका लगवाओ, तभी आपको जन-सुनवाई में जाने दिया जाएगा। दरअसल जिलाधीश कौशलेन्द्र विक्रम सिंंह की पहल पर जन-सुनवाई कक्ष के प्रवेश द्वार पर सभी फरियादियों के आधारकार्ड व मोबाइल फोन नम्बर इत्यादि के जरिए यह सत्यापन किया गया कि उन्हें कोरोना से बचाव के दोनों टीके लगे हैं कि नहीं। जिन लोगों के द्वितीय टीका लगवाने की बारी आ गई थी, उन सभी को द्वितीय कक्ष के बाहर ही टीका लगाया गया। जनसुनवाई में मोहनपुर से अपनी फरियाद लेकर पहुंची लक्ष्मी से जब कहा गया कि पहले टीका लगवाओ, तभी आपको जन-सुनवाई में जाने दिया जाएगा। इस पर लक्ष्मी ने टीका लगवाया और कुछ देर बाद बैठकर जनसुनवाई में अपनी फरियाद सुनाई। इस दौरान 33 फरियादियों को टीके लगाए गए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved