नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Congress President Mallikarjun Kharge) ने गुरुवार को पार्टी के जिला अध्यक्षों (District Presidents.) से रणनीति के साथ एकजुट होकर चुनाव जीतने के लिए काम करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पार्टी की विचारधारा (Ideology Party) मजबूत है, लेकिन सत्ता के बिना इसे देश में लागू नहीं किया जा सकता। लोकसभा चुनाव 2024 का जिक्र करते हुए खरगे ने कहा कि INDIA गठबंधन ने भाजपा और उसके सहयोगियों के खिलाफ मिलकर चुनाव लड़ा, जिससे उन्हें 240 सीटों तक सीमित कर दिया गया।
और मेहनत करते तो सरकार बना लेते
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “अगर कांग्रेस को 20-30 सीटें और मिल जातीं, तो एक वैकल्पिक सरकार बनाई जा सकती थी।” उन्होंने कहा कि ‘संविधान बचाओ’ अभियान ने भाजपा और आरएसएस की संविधान बदलने की गुप्त मंशा को उजागर कर दिया। आज भाजपा बहुमत से दूर है और दो सहयोगी दलों पर निर्भर है। जो प्रधानमंत्री 400 सीटें जीतने का दावा कर रहे थे, उन्हें हमने करारा झटका दिया।”
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “हमने लगभग 100 सीटें जीतीं। अगर हमने और मेहनत की होती, तो 20-30 सीटें और आ सकती थीं। इससे हम लोकतंत्र और स्वतंत्र संस्थानों पर हो रहे हमलों को रोक सकते थे।” उन्होंने कहा कि कांग्रेस की लड़ाई संसद के भीतर और बाहर दोनों जगह जारी है और अब इसे सड़कों तक ले जाने की जरूरत है।
खरगे ने कहा कि जिला कांग्रेस अध्यक्ष (DCC) सिर्फ संदेशवाहक नहीं, बल्कि कांग्रेस के ‘जनरल’ हैं। वे जमीनी स्तर पर पार्टी का नेतृत्व कर रहे हैं। इसीलिए राहुल गांधी और मैंने आपसे सीधे संवाद करने की जरूरत महसूस की। उन्होंने यह भी कहा कि जिला अध्यक्ष पदों पर योग्य, प्रतिबद्ध और मेहनती लोगों को ही नियुक्त किया जाना चाहिए, न कि सिर्फ स्थानीय नेताओं की सिफारिशों के आधार पर।
जाति जनगणना और विदेश नीति पर भाजपा को घेरा
खरगे ने कांग्रेस की जाति जनगणना की मांग को दोहराते हुए कहा कि इससे सामाजिक न्याय बहाल करने में मदद मिलेगी। विदेश नीति पर भाजपा सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा, “अमेरिका जैसे देश हमारे नागरिकों का अपमान कर रहे हैं और हम पर जवाबी शुल्क लगा रहे हैं। लेकिन भाजपा सरकारें सिर्फ सांप्रदायिक तनाव बढ़ाने में लगी हैं, ताकि जनता का ध्यान असली मुद्दों से भटकाया जा सके।”
2026 के लिए बूस्ट किया
खरगे ने कहा कि 2026 में असम, केरल, पुडुचेरी और तमिलनाडु में चुनाव होंगे और DCC प्रमुखों की जिम्मेदारी होगी कि वे अपने जिलों में कांग्रेस उम्मीदवारों को जिताने के लिए काम करें।
खरगे ने कहा, “हम एक साथ काम करेंगे, लेकिन आप हमारी जमीनी सेना की पहली पंक्ति हैं। आपकी राय हमारी रणनीति के लिए महत्वपूर्ण होगी।” खरगे ने कहा कि वोटर लिस्ट में गड़बड़ियां बढ़ रही हैं, खासतौर पर महाराष्ट्र में। इसे रोकने के लिए कांग्रेस ने EAGLE टीम बनाई है, जो चुनाव आयोग की गतिविधियों पर लगातार नजर रख रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved