बेरूत। चीनी सामान की कोई गारंटी नहीं होती। जब तक चले तब तक तो ठीक है, लेकिन खराब हुआ तो कबाड़ी भी उसे नहीं लेता। चीन ने ऐसे ही अपने कुछ आधुनिक सैन्य हथियार पाकिस्तानी आर्मी को सप्लाई किए थे, लेकिन बेहद ही खराब और घटिया सर्विसिंग के कारण उसके रखरखाव में पाकिस्तानी आर्मी को परेशानी हो रही है। पाकिस्तानी आर्मी को यह नागवार गुजर रहा है और अब इस कारण अब दोनों देशों की दोस्ती में भी दरार आ रही है।
कुछ ही दिन में बंद हो गए चीनी ड्रोन
अल मायादीन के एक ब्लॉग में बताया गया है कि पाकिस्तान इस समय अपनी सैन्य क्षमताओं को बढ़ावा दे रहा है। इसी के तहत उसने चीन से मानव रहित लड़ाके हवाई वाहनों की खरीद की थी। चीन के चेंगदू एयरक्राफ्ट इंडस्ट्री ने पाकिस्तान को तीन सशस्त्र ड्रोन जनवरी 2021 में दिए थे, जिन्हें पाकिस्तानी वायु सेना में शामिल किया गया था, लेकिन कुछ ही दिनों बाद इन ड्रोन में खराबी आ गई और अंतत: इन्हें वायु सेना के बेड़े से बाहर कर दिया गया और इनका इस्तेमाल बंद हो गया। रिपोर्ट में ड्रोन की खरीद को पाकिस्तानी आर्मी का एक बुरा सपना बताया गया है।
सीएटीआईसी ने साधी चुप्पी
चीनी ड्रोन के बेचने वाली चाइना नेशनल एयरो-टेक्नोलॉजी इंपोर्ट एंड एक्पोर्ट कार्पोरेशन ने इस मुद्दे पर चुप्पी साध ली है। यहां तक कि पाकिस्तानी आर्मी की ओर से भेजे गए इंजनीयरों को भी नाकाबिल बता दिया गया। इसके बाद पाकिस्तानी अधिकारियों ने ड्रोन को सही करने के लिए चीनी दल भेजने की मांग की है। हालांकि, अभी तक चीन की ओर से इस विषय में कोई प्रतिक्रिया आई है।
घटिया उपकरणों का हुआ था इस्तेमाल
अल मायादीन ने बताया कि चीन की ओर से पाकिस्तानी आर्मी को जो ड्रोन भेजे गए थे। उसके पुर्जे घटिया थे और उपयोग के लिए उपयुक्त नहीं थे। इसके अलावा सबसे बड़ी समस्या यह है कि इनसे ईंधन का रिसाव हो रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved